उत्तराखंड (Uttarakhand) के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने मंगलवार को राजपुर रोड स्थित होटल में उद्योग विभाग द्वारा आयोजित उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर समिट-2023 में हुए निवेश प्रस्तावों की ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी में भाग लिया. उन्होंने कार्यक्रम में उद्योग जगत से आये हुये उद्योगपतियों और प्रतिनिधियों का स्वागत करते हुये कहा कि ग्राउंडिंग सेरेमनी के तहत 27 हजार करोड़ रुपए की परियोजनाओं की ग्राउंडिंग की जा रही है. इस प्रकार अब तक 71 हजार करोड़ रुपए की परियोजनाओं की ग्राउंडिंग की जा चुकी है.
सीएम धामी ने उद्यमियों से कहा कि आप हमारे ब्रांज एंबेस्डर ही नहीं, बल्कि उससे भी बढ़कर हैं. हमने दिल्ली, लंदन, दुबई, अहमदाबाद, मुंबई, ऊधम सिंह नगर, हरिद्वार और देहरादून सहित कई स्थानों पर निवेश हेतु जितनी कोशिसें की, उसे आगे बढ़ाने का काम आप लोगों ने किया और विकास के हर क्षेत्र में आपने योगदान दिया है. उन्होंने आगे कहा कि सूबे में ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के सपने साकार हो रहे हैं और व्यापार, विकास और विश्वास का वातावरण बन रहा है.
'निरंतर प्रगति हो रही...'
उत्तराखंड सीएम ने कहा कि यह ग्राउंडिंग हमारे द्वारा संपादित एमओयू का 20 फीसदी है, जो हमने सिर्फ 3 महीने में हासिल किया है, इसे हम शत-प्रतिशत करेंगे. उन्होंने कहा कि हमने इन्वेस्टर समिट के दौरान जो ख्वाब देखे थे, वे अब धीरे-धीरे धरातल पर उतरने लगे हैं. उन्होंने कहा कि इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में आज निरंतर प्रगति हो रही है. कनेक्टिविटी के क्षेत्र में चाहे रेल हो, सड़क हो या हवाई... इसमें लगातार सुधार हो रहा है. पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि पिथौरागढ़ के लिए 42 सीटर हवाई जहाज संचालन की छूट मिल चुकी है और पंतनगर को इंटरनेशनल एयरपोर्ट के रूप में विकसित करने की प्रक्रिया प्रगति पर है.
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में कैसे तैयार हुआ UCC का ड्राफ्ट, सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बताया
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दशक को उत्तराखंड का दशक कहा है. उनका इस राज्य से विशेष लगाव के साथ कर्म और मर्म का रिश्ता है और इससे उत्तराखंड को जहां एक नई पहचान मिली है, वहीं लोगों का विश्वास भी बढ़ा है. पिछले 10 सालों में उनके मार्गदर्शन में प्रदेश के सभी क्षेत्रों में कई विकास कार्य हुए हैं. उन्होंने कहा कि हम उनके मार्गदर्शन में विकसित भारत और विकसित उत्तराखंड के निर्माण के संकल्प के साथ काम कर रहे हैं, लाखों-करोड़ों रुपए का निवेश उत्तराखंड की धरती पर उतर रहा है, इसी का प्रतिफल है कि उत्तराखंड में 'व्यापार, विकास और विश्वास' का आज नया माहौल बना है.
पुष्कर सिंह धामी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि हमने ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के तहत हुए 3.56 लाख करोड़ के एमओयू को इसी तरह समय-समय पर धरातल पर उतारने का काम आप सभी के सहयोग से किया जाएगा. हमारा प्रयास उत्तराखंड को देश का अग्रणी राज्य बनाने के साथ ही एक मॉडल स्टेट के रूप में विकसित करने का संकल्प है.
यह भी पढ़ें: पहाड़ी राज्यों में फिर पश्चिमी विक्षोभ के असर से होगी बारिश और बर्फबारी, जानें उत्तराखंड से कश्मीर तक के मौसम का हाल
मुख्यमंत्री ने इस मौके पर स्टार्टअप उत्तराखंड ग्रैंड चेंलेंज 2022-23 के विजेताओं-साक्षी एंड ग्रुप, अंकुश गर्ग, सौम्यदीप एंड अभि, लव शर्मा, मयंक बिष्ट, अरुण शर्मा, तेजस एंड वंश, समृद्धि एंड ग्रुप, समृद्धि एंड शिव साक्षी और कुलदीप बिष्ट को सम्मानित भी किया.
कार्यक्रम को कृषि मंत्री गणेश जोशी ने संबोधित करते हुये कहा कि उत्तराखंड नित नये-नये प्रतीयमान स्थापित कर रहा है और यहां उद्योगों के अनुकूल वातावरण होने के साथ ही सभी तरह के इन्फ्रास्ट्रक्चर सुविधाएं मौजूद हैं. मुख्यमंत्री के मंत्र-सरलीकरण, निस्तारण, समाधान के तहत कार्य करते हुये राज्य निरंतर प्रगति कर रहा है.
यह भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में होगी बारिश और बर्फबारी, जानें देशभर के मौसम पर IMD का लेटेस्ट अपडेट
मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने कहा कि यह दशक उत्तराखंड का दशक होगा. राज्य में निवेश को बढ़ावा देने के लिए हमने 30 नई नीतियां बनाई है और हमारा उद्योग जगत से निरंतर संवाद बना हुआ है. उद्योगों से संबंधित जो भी समस्या होगी, उनका जल्दी से जल्दी समाधान किया जाएगा, जिससे उत्तराखंड इन्वेस्टमेंट में भी अग्रणी राज्य बन सके.
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने 11 परियोजनाओं का शिलान्यास करने के साथ ही उद्योग विभाग के 64 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र भी दिया.
अंकित शर्मा