चार धाम यात्रा की तैयारियां शुरू, गढ़वाल आयुक्त का अल्टीमेटम, 31 मार्च तक पूरी कर लें व्यवस्थाएं 

चारधाम आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की दिक्कतों का सामना न करना पड़े. इसको लेकर गढ़वाल आयुक्त सुशील कुमार ने सभी अधिकारियों से यात्रा की तैयारियों को लेकर जानकारी ली. उन्होंने अधिकारियों को तमाम व्यवस्थाओं को 31 मार्च तक पूरा करने का निर्देश दिया है. पिछले साल यहां 46 लाख से अधिक श्रद्धालु पहुंचे थे.

Advertisement
इस बार चारधाम यात्रा की शुरुआत 22 अप्रैल से हो जाएगी. इस बार चारधाम यात्रा की शुरुआत 22 अप्रैल से हो जाएगी.

अंकित शर्मा

  • ऋषिकेश,
  • 07 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 11:22 PM IST

आगामी चारधाम यात्रा की तैयारियों को लेकर मंगलवार को गढ़वाल कमिश्नर सुशील कुमार ने संबंधित विभागों के साथ बैठक ली. इसमें उन्होंने 31 मार्च तक सभी व्यवस्थाओं को पूरा करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि इस वर्ष बीते साल से अधिक श्रद्धालुओं के चारधाम पहुंचने की उम्मीद है. चारधाम आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की दिक्कतों का सामना न करना पड़े, इसको लेकर सभी अधिकारियों से यात्रा की तैयारियों को लेकर जानकारी ली गई.

Advertisement

नगर निगम सभागार में गढ़वाल आयुक्त सुशील कुमार की अध्यक्षता में चारधाम यात्रा तैयारियों को लेकर बैठक की. कमिश्नर ने यात्रा व्यवस्थाओं से जुड़े विभागों से अब तक की तैयारियों को फीडबैक लिया. साथ ही उन्हें तमाम व्यवस्थाओं को 31 मार्च तक पूरा करने को कहा.

श्रद्धालुओं के पहुंचने का टूट सकता है रिकॉर्ड 

गढ़वाल आयुक्त सुशील कुमार ने कहा कि बीते वर्ष उत्तराखंड के चारों धामों में 46 लाख से अधिक श्रद्धालु पहुंचे थे. इस साल यह रिकॉर्ड भी टूट सकता है. ऐसे में यात्रियों के ऑनलाइन और आफलाइन पंजीकरण व्यवस्था लागू की जाएगी. उन्होंने कहा कि इस वर्ष धामों की केयरिंग कैपसिटी भी तय की जाएगी. 

उन्होंने जिलाधिकारियों को जोशीमठ के आसपास आवास व्यवस्था, यात्रा मार्गों का सुदृढ़ीकरण, पैदल मार्ग पर सुरक्षात्मक उपाय, स्वास्थ्य सुविधाएं, यमुनोत्री मार्ग सुदृढ़ीकरण, केदारनाथ मार्ग पर साफ-सफाई, घोड़े खच्चरों का पंजीकरण आदि की व्यवस्था के निर्देश दिए.

Advertisement

इस मौके पर पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल केएस नगन्याल ने कहा कि चारधाम यात्रा के दौरान एसडीआरएफ, गोताखोर, ट्रैफिक पुलिस व्यवस्था, चारों धामों में वाहनों की संख्या निर्धारित करने, ट्रैफिक व्यवस्था के लिए नोडल अधिकारी तैनात किए जाएंगे. उन्होंने बताया कि चारधाम यात्रा में कानून व्यवस्था चाक-चौबंद रहेगी.

परिवहन विभाग के लिए निर्देश

कमिश्नर ने परिवहन विभाग को संयुक्त रोटेशन की स्थापना सहित चारधाम यात्रा की बसों की संख्या 15 मार्च तक तय करने, वाहनों के फिटनेस, ग्रीन कार्ड, यात्रा प्रशासन को प्रतिदिन वाहनों की संख्या की सूचना उपलब्ध करवाने, बसों की कमी होने पर बीस दिन पहले सूचित करने, ट्रांजिट कैंप में चारधाम यात्री सहायता केंद्र को यात्रा से एक सप्ताह पहले सक्रिय करने के लिए निर्देश दिए. 

31 मार्च से पहले रोक दें ब्लास्टिंग

आयुक्त गढ़वाल ने पार्किंग, डेंजर जोनों पर सूचना पट लगाने, मार्ग अवरूद्ध होने पर इलेक्ट्रॉनिक डिस्प्ले लगाने, सड़कों को गड्डा मुक्त करने, डामरीकरण के लिए बीआरओ, लोक निर्माण विभाग, एनएचएआई, राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण विभाग को निर्देशित किया. साथ ही अधिकारियों को 31मार्च से पहले यात्रा रूट पर ब्लास्टिंग कार्य पर रोक लगाने को कहा.

स्वास्थ्य और स्वच्छता पर निर्देश

कमिश्नर सुशील कुमार ने स्वास्थ्य विभाग को चिकित्सकों की तैनाती, जीवन रक्षक दवाइयों, उपकरण, ऑक्सीजन सिलेंडर, एंबुलेंस, एयर एंबुलेंस की व्यवस्था, केदारनाथ एवं यमुनोत्री में कार्डियोलॉजिस्ट तैनाती, यात्रा बस टर्मिनल ऋषिकेश में यात्री चिकित्सा केंद्र, चारधाम यात्रा मार्ग पर स्वास्थ्य निरीक्षकों की तैनाती के निर्देश दिए.

Advertisement

खाद्यन्न और बीएसनएल को निर्देश 

खाद्यान्न विभाग को यात्रा रूट पर खाद्यान्न भंडारण व्यवस्था, पेट्रोल, डीजल, गैस सिलेंडरों की पर्याप्त व्यवस्था करने को कहा गया. बीएसनएल को चारों धामों और हेमकुंट साहिब में बेहत्तर संचार व्यवस्था, फ्रीक्वेंसी, मोबाइल टावरों के सुचारू संचालन के निर्देश दिए गए.

टूरिज्म विभाग को दिए ये निर्देश

उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद द्वारा चारधाम यात्रा पर जाने वाले यात्रियों के जिलों में पंजीकरण काउंटर बनाए जाने, ऑनलाइन और ऑफलाइन वैरिफिकेशन काउंटरों की 10 अप्रैल से पहले स्थापना, पंजीकरण शुरू करने के लिए तिथि तय करने तथा केदारनाथ में अतिरिक्त टेंट कॉलोनियों के निर्माण के निर्देश दिए.

अन्य विभागों को ये निर्देश

श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति की ओर से यात्री दर्शन, वीआईपी दर्शन, प्रसाद वितरण, केदारनाथ में यात्रियों को बारिश से बचाव के लिए टिन शेड, अलाव व्यवस्था के संबंध में निर्देश दिए गए. इस संबंध में शीघ्र एसओपी जारी की जाएगी.

उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास विभाग

उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास विभाग उकाडा से यात्रियों की सुविधा के लिए हेलीपेड निर्माण, हेली पेड के निकट सुविधाएं, समय सारिणी, सूचना आदि के लिए निर्देश दिए गए. 

ये अधिकारी रहे बैठक में मौजूद

चारधाम यात्रा तैयारी बैठक में डीआईजी गढ़वाल केएस नगन्याल, अपर आयुक्त नरेंद्र सिंह क्वीरियाल, डीएम रुद्रप्रयाग मयूर दीक्षित, उत्तरकाशी अभिषेक रूहेला, पौड़ी आशीष चौहान, एसएसपी देहरादून दिलीप सिंह कुंवर, डीटीडीओ यूटीडीएस जसपाल चौहान, सीडीओ चमोली डॉ. ललित नारायण मिश्रा, सीईओ बीकेटीसी योगेंद्र सिंह, नगर निगम आयुक्त राहुल गोयल, एसपी रुरल कमलेश उपाध्याय, अर्पण यदुवंशी एसपी उत्तरकाशी, नवनीत सिंह एसपी टिहरी, श्वेता चौबे एसएसपी पौड़ी, अजय सिंह एसएसपी हरिद्वार, कमलेश कुमार अधिशाषी अधिकारी बीआरओ, रोटेशन अध्यक्ष संजय शास्त्री, अधिशाषी अभियंता अनिल ध्यानी, गुरूद्वारा हेमकुंड सरदार सेवा सिंह, वैयक्तिक सहायक एके श्रीवास्तव, डॉ. हरीश गौड़ आदि मौजूद रहे. 
 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement