ग्राउंड रिपोर्ट: चकराता से संपर्क कटा, टोंस नदी का पुल गिरा... जानें देहरादून में बादल फटने से आई बाढ़ के बाद क्या हैं हालात

देहरादून में देर रात बादल फटने से भारी तबाही हुई, जिससे 10 लोगों की मौत और 5 लापता हैं. टोंस नदी का जलस्तर बढ़ने से सहस्त्रधारा सहित कई रिहायशी इलाकों में मलबा फैल गया, कई घर और दुकानें क्षतिग्रस्त हुईं. राष्ट्रीय राजमार्ग पर पुल ध्वस्त हो गया, जिससे चकराता और विकासनगर का संपर्क टूट गया.

Advertisement
जिला मुख्यालय से कटा चकराता और विकासनगर का संपर्क (Photo: PTI) जिला मुख्यालय से कटा चकराता और विकासनगर का संपर्क (Photo: PTI)

टीना साहू

  • देहरादून,
  • 16 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 5:24 PM IST

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में देर रात बादल फटने की घटना से भीषण तबाही मची है. तेज बारिश और बादल फटने की घटना से जनजीवन प्रभावित हुआ. देहरादून के सहस्त्रधारा और आसपास के क्षेत्रों में बादल फटने से टोंस नदी का जलस्तर बढ़ा. नदी के बहाव से रिहायशी इलाकों तक मलबा पहुंचा, जिससे कई घरों और दुकानों को नुकसान हुआ है. राज्य में एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और स्थानीय प्रशासन राहत कार्यों में लगे हैं. 

Advertisement

मुख्यमंत्री ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया और नुकसान का आकलन किया. उन्होंने कहा कि आपदा पीड़ितों को सहायता दी जाएगी ताकि जनजीवन को सामान्य किया जा सके. 

प्रेमनगर में टोंस नदी पुल ध्वस्त, चकराता और विकासनगर का संपर्क टूटा

प्रेमनगर क्षेत्र के नंदा की चौकी में टोंस नदी पर बने राष्ट्रीय राजमार्ग पुल का एक बड़ा हिस्सा सुबह सवेरे ध्वस्त हो गया. प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनज़र पुल के दोनों तरफ आवाजाही बंद कर दी है और रूट डायवर्ट कर दिया गया है.

इस दौरान इलाके में बिजली आपूर्ति पूरी तरह से ठप बताई जा रही है. परिणामस्वरूप देहरादून जिला मुख्यालय से विकासनगर और जौनसार-बावर चकराता का संपर्क फिलहाल टूट गया है.

मुख्यमंत्री धामी देहरादून के केसरवाला में बादल फटने के बाद आपदा प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया (Photo: PTI)

यह भी पढ़ें: सड़कों पर पानी, रोते-बिलखते बच्चे... देहरादून में कुदरती कहर से लोग परेशान, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

Advertisement

प्रशासन ने जनता से अपील की है कि पुल के पास न जाएं और डायवर्ट किए गए मार्ग का उपयोग करें.

10 की मौत और कई लापता

इस आपदा में 10 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है. वहीं पांच लोगों की लापता होने की ख़बर है, जिनकी तालाश जिला प्रशासन और रेस्क्यू टीमें कर रही हैं.

मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

मौसम विभाग ने 21 सितंबर तक येलो अलर्ट जारी कर दिया है. देहरादून सहित आसपास के जिलों के स्कूल बंद कर दिए गए हैं. प्रशासन ने लोगों से अफवाहों से बचने और सतर्क रहने की सलाह दी है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement