Dehradun Accident: हादसे के वक्त BMW-इनोवा में चल रही थी रेस? पुलिस ने बताई दावे की सच्चाई

उत्तराखंड के देहरादून में हुए सड़क हादसे को लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह के दावे किए जा रहे हैं. जैसे- तेज रफ्तार के चलते इनोवा का एक्सीडेंट हुआ. छात्र ड्रिंक एंड ड्राइव कर रहे थे. बीएमडब्लू से रेस लगा रहे थे. इन सब दावों को लेकर अब एसएसपी ने बयान दिया है.

Advertisement
देहरादून सड़क हादसा देहरादून सड़क हादसा

अंकित शर्मा

  • देहरादून ,
  • 15 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 5:19 PM IST

देहरादून सड़क हादसे में एकमात्र जीवित बचे छात्र सिद्धेश अग्रवाल का अस्पताल में इलाज जारी है. इस बीच सिद्धेश के कारोबारी पिता ने बताया कि घटना वाले दिन उनकी रात 9 बजे बेटे से बात हुई थी. तब वह शोरूम बंद कर घर जा रहा था. लेकिन इसके कुछ घंटे बाद एक और फोन आया और पता चला कि सिद्धेश का एक्सीडेंट हो गया है. वहीं, इस मामले को लेकर देहरादून पुलिस की भी प्रतिक्रिया सामने आई है जिसमें हादसे के बारे में फैल रही अफवाहों पर स्पष्टीकरण दिया गया है.   
 
दरअसल, बीते सोमवार की रात (1-2 बजे) देहरादून के ओएनजीसी चौक पर इनोवा कार ट्रक से टकरा गई थी. इस हादसे में इनोवा के परखच्चे उड़ गए थे और कार सवार 6 छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई थी. जिनमें 3 लड़कियां और 3 लड़के थे. वहीं, घायल सिद्धेश अग्रवाल (25) को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. 

Advertisement

इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह के दावे किए जा रहे हैं. जैसे- तेज रफ्तार के चलते इनोवा का एक्सीडेंट हुआ. छात्र ड्रिंक एंड ड्राइव कर रहे थे. बीएमडब्लू से रेस लगा रहे थे. इन सब दावों को लेकर अब देहरादून के एसएसपी अजय सिंह ने बयान दिया है. उनका कहना है कि तमाम तरह की बातें सोशल मीडिया पर तैर रही हैं, जिनमें सच्चाई का अभाव है. 

देहरादून के एसएसपी का बयान 

बकौल एसएसपी- हमने शहर के अलग-अलग हिस्सों में कार की सीसीटीवी फुटेज चेक की है, जिसमें गाड़ी काफी धीरे चल रही है. यानी ओवर स्पीडिंग वाली बात में सच्चाई नहीं है. सिर्फ, हादसे वाली जगह कार की स्पीड तेज हुई. ये जांच का विषय है कि आखिर अचानक ऐसा क्या हुआ कि गाड़ी की स्पीड बढ़ी.  

Advertisement

इस बीच एसएसपी ने एक चौंकाने वाली बात भी कही. उनके मुताबिक, कार की ब्रेक के नीचे पानी की बोतल मिली है. जांच की जा रही है कि ये एक्सीडेंट के पहले ब्रेक के नीचे आई या एक्सीडेंट के बाद में. 

उन्होंने आगे ने कहा कि बीएमडब्लू से रेस लगाने वाली बात भी गलत है, ऐसा उस वक्त के हालातों और सीसीटीवी चेक करने से पता लगता है. बाकी सिद्धेश के होश में आने पर पता चल सकेगा. वहीं, हादसे के वक्त छात्र सनरूफ पर नहीं थे, गाड़ी में बैठे थे. पोस्टमार्टम में ड्रिंक एंड ड्राइविंग नहीं आया है. 

पुलिस की माने तो सभी लड़के-लड़कियां घर पर पार्टी कर रहे थे. कुछ घर भी चले गए थे. यह कहना गलत होगा कि लड़के ओवर स्पीडिंग कर रहे थे, सिर्फ बल्लूपुर (जहां हादसा हुआ) में उन्होंने अचानक क्यों गाड़ी भगाई इसकी जांच जारी है. ऑटोप्सी में इंजरीज़ एक्सीडेंट की हैं.  

सिद्धेश के पिता ने क्या कहा? 

हादसे में घायल हुए सिद्धेश के पिता विपिन अग्रवाल ने कहा कि घटना वाले दिन बेटे से रात 9 के करीब बात हुई थी. मैं शादी में शामिल देहरादून से बाहर गया था. देर रात फिर फोन आया कि सिद्धेश का एक्सीडेंट हो गया है. भागकर अस्पताल आया. अभी उसका इलाज चल रहा है. उसके चेहरे, कंधे और फेफड़ों में गंभीर चोट है. 

Advertisement

विपिन अग्रवाल का कहना है कि मीडिया में कई चीज़ें चल रहीं है. मैं अपील करता हूं कि हमारे बच्चों के साथ सहानुभूति रखें. पुलिस जांच कर रही है. कभी कहा जा रहा है कि मेरे बेटे की डेथ हो गई है. ये सब गलत है. 

इन लोगों की हुई मौत

सड़क हादसे में जिन लड़कियों की मौत हुई उनमें गुनीत (19), नव्या गोयल (23) और कामाक्षी (20) शामिल है. ये तीनों ही लड़कियां देहरादून शहर के अलग-अलग इलाकों की रहने वाली थीं. इसके अलावा जिन तीन लड़कों की मौत हुई उनकी पहचान कुणाल कुकरेजा (23), अतुल अग्रवाल (24) और ऋषभ जैन (24) के रूप में हुई है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement