7 घंटे में दोबारा दबोचा गया मुठभेड़ में घायल बदमाश, रुड़की अस्पताल से भागने पर मचा था हड़कंप

रुड़की मुठभेड़ में घायल बदमाश अंशुल अस्पताल से फरार हो गया था, जिसे पुलिस ने महज 7 घंटे में दोबारा गिरफ्तार कर लिया. आरोपी वाशरूम की खिड़की तोड़कर भागा था. एसएसपी हरिद्वार के निर्देश पर जिलेभर में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया. अब मामले की जांच एसपी क्राइम के नेतृत्व में की जा रही है, दोषियों पर कार्रवाई होगी.

Advertisement
अंशुल फिर से गिरफ्तार. अंशुल फिर से गिरफ्तार.

चांदनी क़ुरैशी

  • रुड़की,
  • 08 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 11:14 PM IST

उत्तराखंड के रुड़की से एक बेहद सनसनीखेज मामला सामने आया है. सोमवार रात मुठभेड़ में घायल होकर अस्पताल में भर्ती बदमाश अंशुल मंगलवार सुबह इलाज के दौरान शौचालय की खिड़की तोड़कर फरार हो गया था. घटना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया, जिसके बाद जिलेभर में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया.

दरअसल, हरचंदपुर, थाना मंगलौर निवासी अंशुल को भगवानपुर पुलिस ने सोमवार देर रात मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया था. गोली लगने के कारण वह घायल हो गया था, जिस पर पुलिस ने उसे सिविल अस्पताल रुड़की में कड़ी सुरक्षा में भर्ती कराया था. लेकिन मंगलवार सुबह आरोपी टॉयलेट के बहाने खिड़की तोड़कर फरार हो गया.

Advertisement

यह भी पढ़ें: रुड़की: नहर में समा गया अंडर कंस्ट्रक्शन ब्रिज, 2023 में CM ने किया था शिलान्यास.

घटना की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी हरिद्वार परमेंद्र सिंह डोभाल के आदेश पर विशेष टीमें गठित की गईं और पूरे जिले में नाकाबंदी कर तलाशी अभियान चलाया गया. पुलिस ने महज सात घंटे में आरोपी अंशुल को गंगनहर थाना क्षेत्र से दोबारा गिरफ्तार कर लिया.

मामले में SSP ने कही ये बात

हरिद्वार के एसएसपी डोभाल ने कहा कि मामले की जांच के लिए एसपी क्राइम के नेतृत्व में टीम गठित की गई है. उन्होंने स्पष्ट किया कि अगर इस पूरे मामले में कोई भी पुलिसकर्मी या अधिकारी लापरवाही का दोषी पाया गया, तो उसके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें: रुड़की: तालाब में युवक की लाश मिलने पर हंगामा, परिजनों ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement