मुठभेड़ के बाद इलाज करा रहा बदमाश अस्पताल से फरार, CCTV से सर्च में जुटी पुलिस

रुड़की में पुलिस मुठभेड़ में घायल बदमाश अंशुल को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इलाज के दौरान वह शौचालय की खिड़की से फरार हो गया. घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. कई टीमें बदमाश की तलाश में जुटी हैं. पुलिस CCTV फुटेज खंगाल रही है और आरोपी की सुरक्षा में तैनात कर्मियों से पूछताछ जारी है.

Advertisement
घायल बदमाश अंशुल. घायल बदमाश अंशुल.

चांदनी क़ुरैशी

  • रुड़की,
  • 08 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 8:54 PM IST

उत्तराखंड के रुड़की में सोमवार देर रात भगवानपुर थाना पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई थी. इस मुठभेड़ में हरचंदपुर गांव निवासी अंशुल नामक बदमाश को गोली लग गई. जबकि उसका दूसरा साथी मौके से फरार हो गया. घायल अंशुल को तुरंत कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रुड़की सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया.

उसे वहां एक प्राइवेट रूम में उपचार दिया जा रहा था, लेकिन मंगलवार सुबह उस वक़्त हड़कंप मच गया, जब पता चला कि अंशुल शौचालय की खिड़की से भाग निकला.

Advertisement

यह भी पढ़ें: IIT रुड़की ने GATE एस्पिरेंट को 'डियर इडली चटनी नो सांभर' लिखकर भेजा ईमेल, फिर दी ये सफाई

पुलिसकर्मियों के अनुसार, अंशुल ने शौच जाने की अनुमति ली. काफी देर तक बाहर न आने पर पुलिस ने शंका जताई. जब दरवाजा खटखटाया तो कोई उत्तर नहीं मिला. उसी वक्त एक व्यक्ति ने बताया कि एक युवक शौचालय की खिड़की से कूदते हुए भागता देखा गया है. इसके बाद पुलिस महकमे में अफरातफरी मच गई. तत्काल सायरन बजा दिए गए और सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया.

जांच और कार्रवाई

अधिकारियों का कहना है कि पुलिस की कई टीमें जंगलों, नहरों और गांवों में कांबिंग कर रही हैं. अस्पताल के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं. अस्पताल प्रशासन से भी पूछताछ की जा रही है. आरोपी की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों की भूमिका की भी जांच शुरू कर दी गई है. वहीं, वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कहा है कि जिस भी स्तर पर चूक हुई है, उस पर कार्रवाई तय है. साथ ही यह भी आश्वासन दिया गया है कि घायल बदमाश अंशुल को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement