लखनऊ में ट्रैफिक पुलिस के द्वारा नहर में डूब रहे व्यक्ति को बचाने का मामला सामने आया, जिसमें ट्रैफिक हेड कॉन्स्टेबल ने जान पर खेलकर नहर में गिरे व्यक्ति को बचाया. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ. बातचीत के दौरान ट्रैफिक हेड कांस्टेबल पवन पांडे ने बताया कि जिस तरीके से व्यक्ति नहर में कूदा था, उसके बाद मैं भी बचाने के लिए उसको वर्दी में ही कूद गया.