गंगापुर दादरी के रहने वाला 25 वर्षीय सुमित की अपने परिवार के साथ किसी बात को लेकर बहस हो गई. जिसके बाद सुमित अपनी गाड़ी लेकर गुस्से में घर से निकल गया. वही तेज गाड़ी चलाते हुए तिलपता चौक के पास खड़ी एक कैंटर में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतना जोरदार था कि धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए.