महंत नरेंद्र गिरि (Mahant Narendra Giri) की मौत की जांच अब सीबीआई करेगी. यूपी सरकार ने सीबीआई जांच के आदेश दे दिए हैं. मामले की जांच अब ब्लैकमेलिंग के एंगल से भी की जा रही है. इधर पोस्टमार्टम जांच के शुरुआती नतीजों से सुसाइड की बात सामने आ रही है. बता दें कि महंत नरेंद्र गिरी की मौत एक सवाल बनी हुई है. मामले की जांच में रोजाना नए किरदार सामने आ रहे हैं. महंत नरेंद्र गिरी के कथित सुसाइड नोट में सीधे तौर पर 3 लोगों पर खुदकुशी के लिए उकसाने का आरोप लगाया गया था, हालांकि उस सुसाइड नोट पर भी सवाल खड़े किए जा रहे हैं.