हस्तिनापुर इलाके में हुई खोज समय-समय पर कई बार इतिहासकारों के सामने बहुत ही महत्वपूर्ण सवाल लेकर आती है कि आखिर हजारों साल बाद भी मानव सभ्यता से जुड़ी इन चीजों को कैसे समझा जाए. 1952 में प्रोफेसर वीवी लाल द्वारा सबसे पहले हस्तिनापुर को खोज में मीले साक्ष्यों को महत्वपूर्ण माना गया है. वहां पर कई सारी चीजें ऐसी मिली जो बेहद चौंकाने वाली थी. करीब 10 जनवरी से एक्सकैवशन शुरू होगा. ये पहले की गई खोज के आधार पर हम लोगों ने कुछ स्थानों को तय किया है.