देव दीपावली 7 नवंबर 2022, सोमवार को मनाई जा रही है. 8 नवंबर को चंद्र ग्रहण के कारण देव दीपावली एक दिन पहले मनाई जा रही है. इस दिन देवी-देवताओं की विधिवत पूजा करने से आशीर्वाद प्राप्त होता है और उनकी कृपा बनी रहती है. ऐसे में बाबा विश्वनाथ की नगरी को दुल्हन की तरह सजाया गया है. काशी के घाट रंग-बिरंगी रोशनी से जगामगा रहे हैं. देखें कैसी है वाराणसी में तैयारी.