Varanasi का NaMo घाट घूमने के लिए जेब करनी पड़ेगी ढीली, कमिश्रर का आदेश बेअसर

वाराणसी के नमो घाट पर बड़ी संख्या में सैलानियों को आते देख वाराणसी स्मार्ट सिटी ने 10 रुपये का टिकट लगा दिया है. भारी विरोध के कारण कमिश्नर ने टिकट लगाने का आदेश रद्द कर दिया था, लेकिन अभी भी पैसा वसूला जा रहा है.

Advertisement
NaMo घाट जाने के लिए टिकट लेते लोग NaMo घाट जाने के लिए टिकट लेते लोग

बृजेश यादव

  • वाराणसी,
  • 03 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 4:17 PM IST

वाराणसी के नमो घाट पर टहलने के लिए आपको अपनी जेब ढीली करनी पड़ेगी. दरअसल, नमो घाट पर बड़ी संख्या में सैलानियों को आते देख वाराणसी स्मार्ट सिटी ने 10 रुपये का टिकट लगा दिया है. इसके साथ ही बुधवार को पार्किंग शुल्क चार्ज की भी शुरुआत कर दी गयी. आदेश आने के बाद काशीवासियों की ओऱ से आपत्तियां जताई जाने लगी हैं. 

Advertisement

नमो घाट पर जाने वालों के भारी विरोध व नाराजगी को देखते हुए मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल ने आदेश को रद्द कर दिया. उन्होंने कहा कि गंगा में पानी अधिक होने की वजह से लोगों को फिलहाल तटवर्ती इलाकों में नहीं जाने का अनुरोध किया जा रहा है, अभी टिकट की कोई व्यवस्था लागू नहीं की जाएगी. इसके बावजूद भी टिकट संचालन बदस्तूर जारी है.

टिकट चार्ज को लेकर लोगों में काफी निराशा देखने को मिल रही है. वही स्मार्ट सिटी के पीआरओ का साफ तौर पर कहना था कि इस तरह की शुरुआत घाट के मेंटेनेंस को देखते हुए की गई है, यहां काफी लोग आते हैं, जिनमें कई लोग ऐसे होते हैं जो घाट के साथ छेड़छाड़ करते हैं, उस लिहाज से टिकट लगाने की शुरुआत की गई है.

गौरतलब है कि साल 2019 में पीएम नरेंद्र मोदी ने नमो घाट का उद्घाटन किया था. नमो घाट को दो चरणों में बनाया गया है. सूर्य नमस्कार को समर्पित इस घाट को बनाने में 34 करोड़ की लागत आई है. नमो घाट करीब आधा किलोमीटर लंबा है, जहां मेक इन इंडिया और वोकल फॉर लोकल को प्रमोट किया गया है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement