UP Floods Latest Updates: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में इन दिनों बाढ़ से हाहाकार मचा हुआ है. गंगा खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. बाढ़ के कारण आम लोगों का जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. गंगा का जलस्तर बढ़ने की वजह से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वाराणसी में बाढ़ के हालात को देखते हुए नगर निगम और प्रशासन अलर्ट पर है. प्रशासन ने बाढ़ पीड़ितों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है.
वाराणसी में गंगा खतरे के निशान से 87 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है. ऐसे में नगर निगम और प्रशासन ने बाढ़ पीड़ितों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. कमांड सेंटर में बड़ी-बड़ी स्क्रीन्स में बाढ़ की लाइव फुटेज देखी जा रही है. बड़ी स्क्रीन्स में अस्सी घाट समिति जहां भी पानी भरा है वह फुटेज दिखाई दे रहे हैं. वाराणसी नगर निगम आयुक्त प्रणय सिंह ने बताया कि इन फुटेज के जरिए ये पता चल जाता है कि बाढ़ में कौन कहां फंसा है, जिसके बाद हम प्रशासन और पुलिस को सूचित कर देते हैं. उन्होंने बताया इस सेंटर का इस्तेमाल पहले ट्रैफिक और corona के समय भी किया गया था. 0542 2508550 पर कॉल कर बाढ़ पीड़ितों को नाव या शेल्टर होम तक जाने की मदद मिल सकती है.
वाराणसी में बाढ़ से हाहाकार का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि अत्याधुनिक सुविधाओं और नई तकनीक से बने विश्वनाथ कॉरिडोर में भी गंगा में आई बाढ़ का पानी प्रवेश कर चुका है. ललिता घाट से गेटवे ऑफ कॉरिडोर वाला रास्ता गंगा में समा चुका है तो वहीं उसके बगल में कॉरीडोर में बना जलासेन पथ पूरी तरह से जलमग्न हो चुका है और तो और वहां स्थित हनुमान जी मूर्ति तक पानी आ चुका है.
काशी की गलियां, सड़कें सब पानी में पूरी तरह से डूबी हुई हैं. जहां तक नजर जा रही है बस पानी ही पानी नजर आ रहा है. मौसम विभाग की मानें तो बनारस में आज 30 अगस्त को भी गरज के साथ बारिश देखने को मिल सकती है. IMD के मुताबिक, बनारस में आज से 2 सितंबर तक लगातार बारिश हो सकती है.
समर्थ श्रीवास्तव