Varanasi Floods: काशी में बाढ़ से जन जीवन अस्त-व्यस्त, प्रशासन अलर्ट, हेल्पलाइन नंबर जारी

Kashi Floods: इन दिनों बनारस की सड़कें और गलियां बाढ़ के पानी में डूबी हुई हैं. गंगा में उफान से बाढ़ की स्थिति भयावह है. बाढ़ के चलते लोग अपने घरों को छोड़ शेल्टर होम में रहने को मजबूर हैं. बाढ़ से बिगड़े हाल को देखते हुए प्रशासन ने पीड़ितों के लिए एक कंट्रोल रूम भी सेट कर दिया है.

Advertisement
Varanasi Flood Latest Updates Varanasi Flood Latest Updates

समर्थ श्रीवास्तव

  • वाराणसी,
  • 30 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 2:52 PM IST

UP Floods Latest Updates: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में इन दिनों बाढ़ से हाहाकार मचा हुआ है. गंगा खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. बाढ़ के कारण आम लोगों का जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. गंगा का जलस्तर बढ़ने की वजह से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वाराणसी में बाढ़ के हालात को देखते हुए नगर निगम और प्रशासन अलर्ट पर है. प्रशासन ने बाढ़ पीड़ितों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है.

Advertisement

वाराणसी में गंगा खतरे के निशान से 87 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है. ऐसे में नगर निगम और प्रशासन ने बाढ़ पीड़ितों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. कमांड सेंटर में बड़ी-बड़ी स्क्रीन्स में बाढ़ की लाइव फुटेज देखी जा रही है. बड़ी स्क्रीन्स में अस्सी घाट समिति जहां भी पानी भरा है वह फुटेज दिखाई दे रहे हैं. वाराणसी नगर निगम आयुक्त प्रणय सिंह ने बताया कि इन फुटेज के जरिए ये पता चल जाता है कि बाढ़ में कौन कहां फंसा है, जिसके बाद हम प्रशासन और पुलिस को सूचित कर देते हैं. उन्होंने बताया इस सेंटर का इस्तेमाल पहले ट्रैफिक और corona के समय भी किया गया था. 0542 2508550 पर कॉल कर बाढ़ पीड़ितों को नाव या शेल्टर होम तक जाने की मदद मिल सकती है.

Advertisement
Control Room

वाराणसी में बाढ़ से हाहाकार का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि अत्याधुनिक सुविधाओं और नई तकनीक से बने विश्वनाथ कॉरिडोर में भी गंगा में आई बाढ़ का पानी प्रवेश कर चुका है. ललिता घाट से गेटवे ऑफ कॉरिडोर वाला रास्ता गंगा में समा चुका है तो वहीं उसके बगल में कॉरीडोर में बना जलासेन पथ पूरी तरह से जलमग्न हो चुका है और तो और वहां स्थित हनुमान जी मूर्ति तक पानी आ चुका है.

काशी की गलियां, सड़कें सब पानी में पूरी तरह से डूबी हुई हैं. जहां तक नजर जा रही है बस पानी ही पानी नजर आ रहा है. मौसम विभाग की मानें तो बनारस में आज 30 अगस्त को भी गरज के साथ बारिश देखने को मिल सकती है. IMD के मुताबिक, बनारस में आज से 2 सितंबर तक लगातार बारिश हो सकती है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement