एसिड पीड़िताओं के लिए खास तौर पर बनाए गए शीरोज रेस्टोरेंट में बुधवार को एक नई खुशी दिखाई दे रही थी, जब शीरोज रेस्टोरेंट में काम करने वाली प्रमोदिनी की सगाई उसके प्रेमी सरोज से हुई.
एसिड अटैक पीड़िता प्रमोदिनी से सरोज ने लखनऊ में बुधवार को सगाई की. उड़ीसा के रहने वाले सरोज ने वेलेंटाइन डे के दिन एसिड पीड़िता प्रमोदिनी से सगाई कर एक मिसाल कायम की है.
ये स्टोरी इसलिए खास है क्योंकि शीरोस होम में कार्यरत प्रमोदनी एसिड अटैक फाइटर हैं. वहीं उनके होने वाले पति सरोज एक मेडिकल कंपनी में एमआर हैं. दोनों ने वेलेंटाइन डे पर धूमधाम से लखनऊ के शीरोस कैफे मे सगाई की रस्म पूरी की.
लखनऊ के गोमती नगर में बना शीरोज रेस्टोरेंट सिर्फ एसिड पीड़ित लड़कियों के पुनर्वास के लिए है, जहां कॉफी हाउस जैसा माहौल होता है. यहां पत्रकार, साहित्यकार, रंगकर्मी और समाज के अन्य वर्गों के लोग जुड़ते हैं. अलग-अलग पहलुओं पर चर्चा-परिचर्चा नुक्कड़ नाटक होते रहते हैं. शीरोस कुछ हटकर करने वाले कामों के लिए जाना जाता है.
एसिड पीड़ित लड़कियों के पुनर्वास के लिए अखिलेश यादव ने अपने मुख्यमंत्री काल में इस रेस्टोरेंट को बनवाया था और इसमें सबसे दिलचस्पी अखिलेश की पत्नी डिंपल यादव की थी. अब यह रेस्टोरेंट एसिड पीड़ित लड़कियों के लिए वरदान साबित हो रहा है.
कुमार अभिषेक / नंदलाल शर्मा