नागरिकता संशोधन कानून को लेकर लगातार हो रहे विरोध प्रदर्शन को देखते हुए उत्तर प्रदेश के डीजीपी ओम प्रकाश सिंह ने सूबे की कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए कड़े कदम उठाए हैं. मऊ में हिंसक प्रदर्शन के मद्देनजर प्रशासन ने जिले के सभी मदरसों में छुट्टी कर छात्रों को अपने-अपने घर जाने का आदेश दिया है.
डीजीपी ने बताया कि यूपी में अलीगढ़, लखनऊ और मऊ सहित 3 घटनाएं हुईं, लेकिन हमने अच्छे से डील किया. जहां तक मऊ का सवाल है, लड़के उत्तेजित हो गए थे और पथराव करने लगे. ऐसे में हमने इस मामले में मामला दर्ज किया है और 19 लोग गिरफ्तार किए गए हैं. मऊ में एडीजी रैंक के अधिकारी को भेजा है और जिले की कानून व्यवस्था नियंत्रण में है. मऊ में पीएसी, आरएएफ और अन्य बलों को लगाया गया है.
डीजीपी ने बताया कि मऊ के तमाम मदरसों ने खुद लिख कर दिया है कि हम पूरे जनपद में सभी मदरसों में छुट्टी करने जा रहे हैं. मऊ के सारे मदरसों के प्रबंधकों ने सार्वजनिक अवकाश का ऐलान कर दिया और सारे छात्र अपने-अपने घर जा रहे हैं. डीजीपी ने कहा कि उम्मीद है कि आने वाले दो-तीन दिनों में शांति व्यवस्था पूरी तरीके से बहाल हो जाएगी.
कुमार अभिषेक