मथुरा: CO ने छुए रामगोपाल यादव के पैर तो योगी सरकार ने लिया एक्शन

इस मामले में डीजीपी मुख्यालय में कार्रवाई की रिपोर्ट भेजी है. 12 फरवरी को मथुरा शहर में आयोजित एक कार्यक्रम में प्रोफेसर रामगोपाल यादव का पैर छूते हुए वायरल हुई थी फ़ोटो.

Advertisement
पुलिस आचरण नियमावली उल्लंघन पर हुई कार्रवाई (रामगोपाल यादव की फाइल फोटो-ANI) पुलिस आचरण नियमावली उल्लंघन पर हुई कार्रवाई (रामगोपाल यादव की फाइल फोटो-ANI)

शिवेंद्र श्रीवास्तव

  • लखनऊ,
  • 13 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 11:29 PM IST

  • तस्वीर वायरल होने के बाद हुई कार्रवाई
  • डीजीपी की ओर से कार्रवाई का आदेश

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में समाजवादी पार्टी (सपा) के महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव का पैर छूने वाले सीओ सिटी राकेश सिंह यादव को लाइन हाजिर किया गया है. पुलिस आचरण नियमावली उल्लंघन करने के मामले में उन पर कार्रवाई की गई है. मथुरा सीओ सिटी राकेश सिंह यादव का पैर छूते हुए फोटो वायरल हुई थी. इस मामले में डीजीपी मुख्यालय में कार्रवाई की रिपोर्ट भेजी गई है. दरअसल, 12 फरवरी को मथुरा शहर में आयोजित एक कार्यक्रम में प्रोफेसर रामगोपाल यादव का पैर छूते हुए फोटो वायरल हुई थी, जिसके बाद यह कार्रवाई हुई.

Advertisement

ये भी पढ़ें: गुलाम नबी आजाद ने की बजट सत्र सीमा एक महीना बढ़ाने की मांग, ये है वजह

राम गोपाल यादव अक्सर मथुरा आते रहते हैं. सपा नेता के घर वे एक कार्यक्रम में पहुंचे थे जहां सीओ राकेश सिंह यादव ने उनके पैर छुए. इस घटना की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हुई. बाद में राकेश सिंह ने सफाई में बताया कि रामगोपाल यादव उनके गुरु रहे हैं, इसलिए उन्होंने पैर छुए. वर्दी पहन कर किसी का पैर छूने को लेकर डीजीपी की ओर से कार्रवाई का आदेश दिया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement