87 साल के कल्याण सिंह फिर राजनीति में सक्रिय,बीजेपी की सदस्यता ली

राजस्थान के पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की राजनीति में सक्रिय हो गए हैं. आज समर्थकों के साथ 87 साल के कल्याण सिंह ने बीजेपी की सदस्यता ली. 

Advertisement
कल्याण सिंह एक बार फिर राजनीति में सक्रिय (फाइल फोटो-IANS) कल्याण सिंह एक बार फिर राजनीति में सक्रिय (फाइल फोटो-IANS)

कुमार अभिषेक

  • लखनऊ,
  • 09 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 3:20 PM IST

  • कल्याण सिंह आज लखनऊ पहुंच रहे हैं
  • आगे की भूमिका के लिए खुद को तैयार कर रहे कल्याण सिंह

राजस्थान के पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की राजनीति में सक्रिय हो गए हैं. आज समर्थकों के साथ 87 साल के कल्याण सिंह ने बीजेपी की सदस्यता ली. 

कल्याण सिंह सोमवार को लखनऊ पहुंचे जहां यूपी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने उन्हें पार्टी की प्राथमिक सदस्यता दिलाई. दरअसल पिछले 5 सालों से कल्याण सिंह यूपी की सक्रिय सियासत से बाहर चल रहे थे.

Advertisement

माना जा रहा है कि लंबे समय तक पार्टी के प्रमुख रणनीतिकार कल्याण ने आगे की भूमिका के लिए खुद को तैयार करना शुरू कर दिया है. वहीं अयोध्या में राम मंदिर निर्माण और 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में कल्याण सिंह एक बड़ी भूमिका में नजर आ सकते हैं.

बता दें कि इससे पहले कल राजस्थान राजभवन में कल्याण सिंह की विदाई पार्टी हुई. राजभवन के कर्मचारियों ने महामहिम राज्यपाल कल्याण सिंह को विदाई पार्टी दी, जिसमें कल्याण सिंह भावुक हो गए और उन्हें कहा कि मुझसे बीते 5 सालों में कोई गलती हो गई हो तो मुझे माफ कर देना. बताया जा रहा है कि कल्याण सिंह के इन शब्दों को सुनकर राजभवन के कर्मचारियों की आंखें नम हो गईं.

बहरहाल, 9 सितंबर को कल्याण सिंह उत्तर प्रदेश लौट रहे हैं और अपने बीजेपी की सदस्यता को रिन्यू कराएंगे. कल्याण सिंह की तरफ से कहा गया है कि वह सक्रिय राजनीति में एक बार फिर से लौटना चाहते हैं इसी वजह से वह बीजेपी की सदस्यता लेंगे.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement