केंद्रीय चुनाव आयोग ने एक अनोखा प्रॉजेक्ट लॉन्च किया है. उत्तर प्रदेश के हमीरपुर विधानसभा में हो रहे उपचुनाव में चुनाव आयोग एक स्टडी के लिए 5 बूथों पर QR कोड वाली वोटर पर्चियों का वितरण करेगा. 5 में से तीन शहरी बूथ होंगे और जबकि 2 ग्रामीण इलाकों के होंगे. पर्ची को बूथ एप से स्कैन किया जा सकेगा जिससे मतदाता कई जानकारी हासिल कर सकेंगे.
पर्ची के जरिेए वोटर जान सकेंगे कि उनके बूथ में कितनी वोटिंग हो चुकी है और लाइन कितनी लंबी है. पर्ची स्कैन करते ही वोटर डिटेल्स भी मोबाइल स्क्रीन पर देख सकेंगे. खास बात यह है कि पर्ची का इस्तेमाल बिना इंटरनेट के भी हो सकेगा. दूर दराज और बीहड़ इलाकों के मतदाता भी बिना इंटरनेट के इस वोटर पर्ची को अपने मोबाइल फोन से स्कैन कर के बूथ की स्थिति जान सकेंगे.
QR कोड पर्ची से बूथों पर वोटिंग के दौरान समय भी बचेगा. वोटर के बूथ में पहुंचने पर वहां पर मौजूद बीएलओ पर्ची को अपने मोबाइल से स्कैन कर सीधा पीठासीन अधिकारी के पास भेज देगा. इसके बाद पीठासीन अधिकारी भी अपने मोबाइल से कोड को स्कैन कर वोटर को सीधे वोट डालने के लिए EVM पर भेज देगा. अगर QR कोड पर्ची का प्रोजेक्ट कामयाब होता है तो चुनाव आयोग इसे पूरे देश मे लागू कर सकता है.
कुमार अभिषेक