61 फीसदी से ज्यादा रिकवरी रेट
अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी और प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि अभी यूपी में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 5064 है. राज्य में अब तक 8610 कोरोना मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. इस तरह से राज्य का रिकवरी रेट 61.10 % है.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
सरकार के मुताबिक कोरोना से प्रदेश भर में अब तक 417 लोगों की मौत हुई है. प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद के मुताबिक राज्य में रविवार को 13,388 सैंपल की जांच की गई. राज्य में अब तक 4 लाख 66 हजार 81 लोगों का टेस्ट किया गया है.
सरकारी आंकड़ों के मुताबिक आइसोलेशन वार्ड में 5081 लोग रखे गए हैं जिन का अलग-अलग हॉस्पिटल और मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है.
राज्य सरकार के मुताबिक 7436 लोगों को फैसिलिटी क्वारनटीन में रखा गया है. इन लोगों का सैंपल लिया गया है और जांच कराई जा रही है. अगर इनमें संक्रमण पाया जाएगा तो इनका इलाज होगा, इसके अलावा इनकी कांट्रेक्ट ट्रेसिंग की जाएगी.
आरोग्य सेतु से 81339 लोगों को अलर्ट
यूपी में आरोग्य सेतु एप से 81339 लोगों को अलर्ट जारी हुआ है. सरकार ने इन लोगों को अलर्ट किया है और फोन कर इनका हालचाल लिया है.
देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें
आशा वर्कर ने 16 लाख प्रवासी मजदूरों का पता लगाया
उत्तर प्रदेश में आशा वर्कर ने अब तक 16 लाख 46 हजार 312 प्रवासी मजदूरों को ट्रैक किया है. इनमें 1455 लक्षण वाले पाए गए हैं. सरकार के मुताबिक ग्राम निगरानी समिति और मोहल्ला निगरानी समिति की देखरेख में होम क्वारनटीन का बेहतर पालन हुआ है. प्रवासी मजदूरों ने भी अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन किया है.
कुमार अभिषेक