रविवार को भी एक किशोरी का शव बरामद हुआ था. शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है. शनिवार की शाम महुजी गांव के पास गंगा नदी में यह हादसा हुआ था. हादसे में नाव सवार 5 महिलाएं गंगा नदी में लापता हो गई थीं. सर्च ऑपरेशन में एनडीआरएफ, एसडीआरएफ के साथ-साथ स्थानीय गोताखोर भी जुटे थे.
यह भी पढ़ें: चंदौली: गंगा नदी में पलटी नाव, 6 लोग लापता
सीएम योगी ने लिया था संज्ञान
दरअसल यह हादसा धीना थाना क्षेत्र में हुआ है. लोग गाजीपुर की तरफ से नाव में सवार होकर चंदौली के महूजी गांव की तरफ आ रहे थे. इस घटना का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी संज्ञान लिया था. मुख्यमंत्री योगी ने एनडीआरएफ और एसडीआरएफ को प्रभावित इलाके में भेजा था.
रेस्क्यू के लिए वाराणसी से एनडीआरएफ की टीम भेजी गई थी. प्रभावित जगहों पर पुलिस की भी तैनाती की गई थी. सीएम योगी ने मंडलायुक्त, वाराणसी, जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक, चंदौली को मौके पर पहुंच कर राहत कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए थे.
उदय गुप्ता