UP: बाराबंकी के पूर्व सांसद कमला प्रसाद रावत का निधन, लंबे समय से थे बीमार

बाराबंकी के दो बार सासंद, तीन बार विधायक और उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री रहे कमला प्रसाद रावत का आज सुबह लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया.

Advertisement
मंत्री रहे कमला प्रसाद रावत का निधन मंत्री रहे कमला प्रसाद रावत का निधन

कुमार अभिषेक

  • लखनऊ,
  • 30 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 11:47 AM IST
  • बाराबंकी से दो बार रह चुके हैं सांसद
  • लंबी बीमारी के बाद देर रात निधन

बाराबंकी के दो बार सासंद, तीन बार विधायक और उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री रहे कमला प्रसाद रावत का आज सुबह लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया. वो कांग्रेस से पहली बार 1984 में सांसद बने थे. उसके बाद 2004 में दोबारा बसपा के टिकट पर सांसद बने. कमला प्रसाद रावत तीन बार विधायक भी रहे. बाद में उन्होंने सपा का दामन थाम लिया था. 

Advertisement

कमला प्रसाद रावत बसपा सरकार में होम्योपैथिक विभाग के राज्य मंत्री थे. उनका जन्म 6 जुलाई 1954 को हुआ था. वे  बाराबंकी के थाना जहांगीराबाद क्षेत्र के मुजफ्फरपुर गांव में रहते थे. इनकी पत्नी धर्मी रावत भी विधायक रह चुकी हैं. इनके बेटे वेद रावत और बहू ने समाजवादी पार्टी के टिकट पर जिला पंचायत सदस्य का चुनाव भी लड़ा है.

पूर्व सांसद कमला प्रसाद रावत के निधन से ज़िले में शोक की लहर फैल गयी है. समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ अन्य पार्टी के नेताओ ने भी शोक व्यक्त किया है. 

इसके अलावा कांग्रेस के पूर्व सांसद पीएल पुनिया, पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद सिंह गोप, पूर्व मंत्री राकेश वर्मा, पूर्व मंत्री फरीद महफूज किदवई ,पूर्व भाजपा सांसद प्रियंका रावत, भाजपा सांसद उपेंद्र रावत, विधायक सतीश शर्मा, विधायक बैजनाथ रावत,चचा अमीर हैदर,हाफिज भारती, सपा जिलाध्यक्ष हाफिज अयाज़ ने दुख प्रकट किया है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement