UP: अब होगा ट्रैफिक ऐप से चालान, ई-पेमेंट की भी मिलेगी सुविधा

ऐप में हर वाहन मालिक की सूचना दर्ज है. गाड़ी नम्बर डालते ही सारी जानकारी आ जाएगी.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर

अंकुर कुमार / शिवेंद्र श्रीवास्तव

  • लखनऊ ,
  • 06 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 11:07 AM IST

उत्तर प्रदेश की सड़कों पर लोगों का ट्रैफिक का कानून तोड़ना कोई नई बात नहीं है. वहीं कानून तोड़ने पर ट्रैफिक पुलिस तुरंत चालान भी थमा देती है. अब उत्तर प्रदेश ट्रैफिक पुलिस भी बदलते वक्त के साथ बदल रही है. चालान के लिए अब पुलिसकर्मियों को विशेष ऐप दिया जायेगा. इससे ई-चालान करने में उन्हें आसानी होगी.

इलेट्रॉनिक चालान यानी एक बार ई चालान के शिकार हुए तो ऐप में सारा डेटा मौजूद होगा. ऐसे में सीरियल ऑफेंडर पर सख्त कानूनी कार्रवाई करने में आसानी होगी. ऐप मे हर वाहन मालिक की सूचना दर्ज है. गाड़ी नम्बर डालते ही सारी जानकारी आ जाएगी.

Advertisement

यही नहीं ऐप में हर नियम तोड़ने के जुर्माने की रकम पहले से ही तय होगी. ऐसे में उतना ही भुगतान करना होगा. ऐप के जरिये ही क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड और ई-पेमेंट के आवेदन के जरिए चालान का भुगतान हो सकेगा.

अख‍िलेश राज में बना था ऐप

अखिलेश यादव सरकार ने यह ऐप बनवाया था, लेकिन चुनाव आचार संहिता लागू होने जाने की वजह से वे इसकी शुरुआत नहीं कर सके थे. अब योगी सरकार इस ऐप की शुरुआत करेगी. सबसे पहले तीन जिलों लखनऊ, नोएडा और गाजियाबाद से इसकी शुरुआत होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement