दिल्ली के ट्रैफिक जाम से निजात दिलाएगा ये कदम

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की यह योजना काम कर गई तो दिल्ली की जनता को भारी ट्रैफिक से निजात मिल सकेगी.

Advertisement
दिल्ली में ट्रैफिक जाम (फाइल फोटो) दिल्ली में ट्रैफिक जाम (फाइल फोटो)

राकेश रंजन

  • नई दिल्ली,
  • 15 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 9:33 AM IST

दिल्ली की जनता को अब शायद भारी जाम से निजात मिल जाए. ट्रैफिक की समस्या को हल करने के लिए सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय एक बड़ा प्रयोग करने जा रही है.

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय सभी मुख्य सड़कों खासकर एक से ज्यादा कट वाले सड़कों को वन-वे रोड में तब्दील करने की योजना बना रहा है. ऐसा होने से उन सड़कों पर यातायात व्यव्स्था को और दुरुस्त किया जा सकेगा जहां पर सड़क के चौड़ीकरण की ज्यादा संभावना नहीं है. भारी ट्रैफिक के कारण संकरे रास्तों पर जाम लगने की संभावना भी कम हो जाएगी.

Advertisement

दिल्ली बार एसो. ने किया जजों की PC का विरोध, कहा- घर में सुलझाना था मुद्दा

ट्रैफिक पुलिस ने शुरू की रिसर्च

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने जिन-जिन सड़कों को वन-वे ट्रैफिक बनाए जाने को लेकर अपना रिसर्च शुरू भी कर दिया है. स्पेशल कमिश्नर ऑफ पुलिस (ट्रैफिक) दीपेंद्र पाठक ने इसको लेकर अपनी सहमति जताई है, हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि वन-वे ट्रैफिक की पहचान अभी की जानी है.

दिल्ली ने फिर ओढ़ी कोहरे की चादर, यातायात हुआ प्रभावित

मंत्रालय से जुड़े सूत्रों ने कहा कि मंत्रालय इस बड़ी योजना को एक या दो हिस्सों में पूरा करेगा. पाठक ने कहा, "हम वन-वे ट्रैफिक की रुपरेखा तैयार कर रहे हैं. हालांकि यह योजना अभी शुरुआती दौर में है."

सूत्र बताते हैं कि वन-वे ट्रैफिक की योजना में कनॉट प्लेस, करोल बाग और सरोजनी नगर जैसे बड़े बाजार भी शामिल किए जा सकते हैं, जहां सरकार पहले ही गाड़ियों के इस्तेमाल पर रोक लगाने की योजना बना रही है.

Advertisement

अब सड़क चौड़ी करना संभव नहीं

दिल्ली के एलजी अनिल बैजल ने 9 जनवरी को इंटेलिजेंट ट्रैफिक सिस्टम की शुरुआत करने के दौरान ऐलान किया था कि तेजी से बढ़ रही गाड़ियों पर नियंत्रण के लिए ट्रैफिक को वन-वे ट्रैफिक करने के अलावा और कोई चारा नहीं बचा है. उन्होंने कहा था कि दिल्ली में गाड़ियों की संख्या तेजी से बढ़ रही है है और इसकी वृद्धि दर 7 फीसदी सलाना है, राजधानी के ज्यादातर सड़क कई कट वाले हैं और वहां सड़क चौड़ी करने के ज्यादा विकल्प भी नहीं है.

सूत्रों के अनुसार, दिल्ली की सड़कों पर 1971 की तुलना में 2017 में 50 गुना ज्यादा गाड़ियां हो गई हैं, जबकि सड़कों की लंबाई में महज 4 गुना ही इजाफा हो सका है. माना जा रहा है कि दिल्ली में इस समय करीब 1.10 करोड़ गाड़ियां हैं और इसमें हर साल 3 फीसदी की दर से वृद्धि हो रही है.

कई जगह लगता है भारी ट्रैफिक जाम

दिल्ली में आईटीओ, दिल्ली गेट, हौज खास और नेहरू प्लेस सबसे ज्यादा व्यस्त रूटों में से एक है और इन जगहों पर ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए बदलाव किए जाने की दरकार है.

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस एलजी ऑफिस में अपनी रिपोर्ट सौंपेंगी और इसके बाद परिवहन मंत्रालय की सहमति के बाद इस योजना पर काम शुरू हो जाएगा. दिल्ली में ट्रैफिक की समस्या से निजात दिलाने के लिए यातायात पुलिस गूगल मैप्स का प्रयोग करने लगी है.

Advertisement

2017 में अकेले दिल्ली में ही 60 लाख दुपहिया वाहन बुक कराए गए थे, जबकि 94.25 करोड़ रुपए के यातायात के नियमों के उल्लंघन के कारण चालान काटे गए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement