UPPSC PCS 2018 मेंस का रिजल्ट घोषित, यहां जानें डिटेल

उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग ने पीसीएस-2018 के तहत 988 पदों की भर्ती निकाली है. इंटरव्यू के लिए 2669 अभ्यर्थी सफल हुए हैं. यूपीपीएससी इंटरव्यू की तारीख जुलाई के अंत तक घोषित कर सकता है.

Advertisement
पीसीएस-2018 मेंस का रिजल्ट घोषित (फाइल फोटो) पीसीएस-2018 मेंस का रिजल्ट घोषित (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 जून 2020,
  • अपडेटेड 2:20 AM IST

उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने पीसीएस-2018 की मेंस का रिजल्ट मंगलवार को घोषित कर दिया. इंटरव्यू के लिए 2669 अभ्यर्थी सफल हुए हैं. यूपीपीएससी इंटरव्यू की तारीख जुलाई के अंत तक घोषित कर सकता है.

उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग ने पीसीएस-2018 के तहत 988 पदों की भर्ती निकाली है. आयोग ने प्रारंभिक परीक्षा अक्टूबर 2018 में आयोजित किया. इसमें करीब पांच लाख अभ्यर्थी शामिल हुए. प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम 30 मार्च 2019 को घोषित किया गया था. 988 पदों के लिए 19096 अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए सफल घोषित किया गया था.

Advertisement

इसके बाद 18 से 22 अक्टूबर 2019 तक प्रयागराज और लखनऊ के विभिन्न केंद्रों में मुख्य परीक्षा आयोजित की गई. इस परीक्षा में 16738 अभ्यर्थी शामिल हुए थे. रिजल्ट की जानकारी वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है. परिणाम आयोग की वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर देखा जा सकता है.

ये भी पढ़ें- UP Board: 6 दिन बाद आ सकता है 10वीं-12वीं का रिजल्ट, पढ़ें डिटेल्स

आयोग के सचिव जगदीश ने बताया कि उक्त परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों का प्राप्तांक, कटऑफ अंक अंतिम रिजल्ट घोषित होने के बाद जारी किया जाएगा.

उन्होंने कहा कि पीसीएस 2018 में शामिल अधिशासी अधिकारी श्रेणी-1/सहायक नगर आयुक्त के एक तथा लेखाधिकारी नगर विकास के तीन पदों के लिए इंटरव्यू नहीं होना है, क्योंकि इन पदों के लिए इंटरव्यू का प्रावधान समाप्त कर दिया गया है. इन पदों पर चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होना है, लेकिन इसका परिणाम इंटरव्यू के बाद इस भर्ती के अंतिम परिणाम के साथ ही घोषित किया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement