UP Board Result 2020: यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं की परीक्षा के रिजल्ट इसी महीने जारी कर सकता है. उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम, दिनेश शर्मा ने पहले ही जानकारी दे थी कि 27 जून को रिजल्ट जारी किया जाएगा. हालांकि अभी उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) की ओर से कोई आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी नहीं हुआ है.
जो छात्र इस परीक्षा में शामिल हुए हैं वह आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in. पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं. बता दें, लगभग 30 लाख छात्रों ने यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा दी थी और 25 लाख छात्रों ने बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षा दी थी. यूपी बोर्ड 2020 का रिजल्ट कुल 56.11 लाख छात्रों के लिए घोषित किया जाएगा.
देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें
वहीं उत्तर प्रदेश बोर्ड ने पहले राज्य में कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण बिना परीक्षा के 6-9 और कक्षा 11वीं के छात्रों को पास करने का फैसला किया है. यूपी बोर्ड 10वीं की परीक्षाएं 18 फरवरी से 3 मार्च 2020 तक आयोजित की गई थीं, जबकि कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 18 फरवरी से 6 मार्च 2020 तक आयोजित की गई थीं.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
वहीं इस साल से, मार्कशीट में इलाहाबाद उच्च न्यायालय के निर्देशों के अनुसार, अंग्रेजी और हिंदी दोनों में छात्रों के नाम, स्कूल और अन्य डिटेल्स होंगी.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें
पास होने के लिए अंकों की जरूरत
यूपी बोर्ड की 10वीं-12वीं की परीक्षा में पास होने के लिए छात्रों को प्रत्येक विषय में कम से कम 35 प्रतिशत अंक प्राप्त करने की आवश्यकता होती है. पिछले साल 70.2 फीसदी छात्रों ने कक्षा 12वीं की परीक्षा पास की थी और 10वीं कक्षा में, 80.7 प्रतिशत ने परीक्षा पास की थी.
aajtak.in