UP: खाई में जा गिरा ट्रैक्टर और कंक्रीट मिक्सर-मशीन, दबने से 4 की मौत

उत्तर प्रदेश के जौनपुर (UP Jaunpur accident) जिले में एक ट्रैक्टर और कंक्रीट-मिक्सर मशीन पलटकर खाई में जा गिरी. इससे 4 लोगों की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना का जायजा लिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement
खाई में जा गिरी ट्रैक्टर और कंक्रीट मिक्सर-मशीन, दबने से 4 की मौत. (Representative image) खाई में जा गिरी ट्रैक्टर और कंक्रीट मिक्सर-मशीन, दबने से 4 की मौत. (Representative image)

aajtak.in

  • जौनपुर,
  • 06 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 11:57 PM IST
  • उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले की घटना
  • सूचना पर पहुंची पुलिस ने कराई शिनाख्त

उत्तर प्रदेश के जौनपुर (Jaunpur up Accident) जिले के एक गांव में रविवार को एक कंक्रीट की मिक्सर मशीन पलट गई. इससे मशीन के नीचे चार लोगों की दबकर मौत हो गई. इस मामले की जानकारी पुलिस ने रविवार को दी.

एजेंसी के अनुसार, पुलिस ने बताया कि खेतसराय थाना क्षेत्र के जामदहा गांव में कंक्रीट-मिक्सर मशीन एक ट्रैक्टर द्वारा खींची जा रही थी, उसी समय मशीन का बैलेंस बिगड़ जाने से वह पलट गई. मशीन पर तीन मजदूर बैठे थे. मशीन पलटने की वजह से मजदूर नीचे दब गए. पु​लिस ने कहा कि चार पीड़ितों में से तीन कंक्रीट मिक्सर के ऊपर बैठे मजदूर थे. चौथा एक साइकिल सवार था, जो वहां से गुजर रहा था, मशीन के पलटने के दौरान नीचे दब गया.

Advertisement

ट्रैक्टर और मशीन पलटकर खाई में जा गिरे

पुलिस के अनुसार, घटना उस समय हुई, जब ट्रैक्टर चालक ने नियंत्रण खो दिया और ट्रैक्टर और मशीन दोनों पलटकर खाई में गिर गए, इससे तीन मजदूरों और एक साइकिल सवार की मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान शंकर, चिंता और हरिश्चंद्र (सभी मजदूर) और प्रदीप प्रजापति के रूप में हुई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement