UP: अब नहीं दिखेगा ‘सरकारी ठेका’, योगी सरकार का आदेश

UP में अब कहीं भी शराब की दुकानों पर आपको ‘सरकारी’ या ‘ठेका’ जैसा शब्द लिखा नहीं दिखेगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार ने इस संबंध में एक आदेश जारी किया है.

Advertisement
उत्तर प्रदेश में अब नहीं दिखेगा ‘सरकारी ठेका’ (सांकेतिक फोटो) उत्तर प्रदेश में अब नहीं दिखेगा ‘सरकारी ठेका’ (सांकेतिक फोटो)

कुमार अभिषेक

  • लखनऊ,
  • 28 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 10:55 AM IST
  • आबकारी विभाग ने जारी किया आदेश
  • बीयर शॉप, भांग की दुकान जैसे शब्द लिख सकेंगे

UP में अब सड़क किनारे या हाइवे पर कहीं भी ‘सरकारी’ और ‘ठेका’ शब्द लिखा दिखाई नहीं देगा. शराब, बीयर या भांग की दुकनों पर इन शब्दों के स्तेमाल करने पर पाबंदी होगी.

योगी सरकार का फैसला

यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार ने शराब और बीयर की दुकानों पर लगने वाले बोर्ड में ‘सरकारी’ और ‘ठेका’ जैसे शब्द लिखने पर पाबंदी लगा दी है. अब इसके स्थान पर दुकानदार बीयर शॉप, भांग की दुकान और शराब की दुकान जैसे शब्दों का इस्तेमाल कर सकेंगे.

Advertisement

देखें आजतक लाइव टीवी

‘ठेके’ का ठिकाना खत्म

अभी तक यूपी में सरकारी शराब का ठेका,सरकारी भांग ठेका या सरकारी बीयर की दुकान जैसे शब्दों का इस्तेमाल होता था. इस आदेश के बाद अब ‘ठेका’ शब्द का ठिकाना खत्म हो जाएगा.

जानकारी के मुताबिक,आबकारी विभाग ने सरकार की तरफ से जारी आदेशों के बाद यह कदम उठाया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement