UP की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का निर्देश- राजभवन आम लोगों के लिए खुले

अब आम नागरिक अपने परिवार के साथ राजभवन का भ्रमण कर सकते हैं. सप्ताह में 2 दिन मंगलवार और गुरुवार शाम 4 से 6 बजे तक राजभवन आम जनता के लिए खुला रहेगा.

Advertisement
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल (फाइल फोटो) राज्यपाल आनंदीबेन पटेल (फाइल फोटो)

कुमार अभिषेक

  • लखनऊ,
  • 31 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 12:05 AM IST

उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने आम लोगों के लिए राजभवन के द्वार खोलने का निर्णय लिया है. अब आम नागरिक अपने परिवार के साथ राजभवन का भ्रमण कर सकते हैं. सप्ताह में 2 दिन मंगलवार और गुरुवार शाम 4 से 6 बजे तक राजभवन आम जनता के लिए खुला रहेगा. स्कूल मैनेजमेंट स्टूडेंट्स के साथ पहले सूचना देकर सोमवार से शनिवार सुबह 9 से शाम 5 बजे तक राजभवन देखने आ सकते हैं. भ्रमण पर आने वाले लोगों के लिए अपना फोटोयुक्त पहचान पत्र लाना जरूरी होगा.

Advertisement

बता दें कि मध्य प्रदेश की पूर्व गवर्नर आनंदीबेन पटेल ने उत्तर प्रदेश के राज्यपाल पद का कार्यभार संभाल लिया है. पूर्व राज्यपाल राम नाईक की मौजूदगी में आनंदीबेन पटेल ने सोमवार को पद और गोपनीयता की शपथ ली. नवनियुक्त राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को लखनऊ के राजभवन में आयोजित कार्यक्रम में इलाहाबाद हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति गोविंद माथुर ने शपथ दिलाई.

गौरतलब है कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 20 जुलाई को बड़ा फेरबदल करते हुए आनंदीबेन पटेल को उत्तर प्रदेश का राज्यपाल नियुक्त दिया था. यूपी के अलावा पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा, मध्य प्रदेश, बिहार और नगालैंड में भी नए राज्यपाल की नियुक्ति की गई थी. मध्य प्रदेश में आनंदीबेन पटेल की जगह लाल जी टंडन को गवर्नर बनाया गया है जो इससे पहले बिहार के राज्यपाल थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement