UP: 9वीं में 2 बार फेल होने पर भी नहीं मानी हार, 12 सब्जेक्ट में नेट परीक्षा पास कर बनाया रिकॉर्ड

यूपी के मुजफ्फरनगर (UP Muzaffarnagar) जिले के रहने वाले लक्ष्मण सिंह ने साबित कर दिया कि जिद और जुनून हो तो कुछ भी असंभव नहीं है. लक्ष्मण सिंह नौवीं कक्षा में दो बार फेल हो चुके हैं. उन्होंने 12 विषयों में नेट परीक्षा पास कर खुद को साबित कर दिखाया है. लक्ष्मण सिंह एमफिल और पीएचडी भी कर चुके हैं.

Advertisement
12 सब्जेक्ट में नेट परीक्षा पास कर बनाया रिकॉर्ड.  (Photo: Aajtak) 12 सब्जेक्ट में नेट परीक्षा पास कर बनाया रिकॉर्ड. (Photo: Aajtak)

संदीप सैनी

  • मुजफ्फरनगर,
  • 28 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 11:08 PM IST
  • इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम किया गया दर्ज
  • एमफिल और पीएचडी कर चुके हैं लक्ष्मण सिंह

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर (UP Muzaffarnagar) जनपद निवासी लक्ष्मण सिंह ने 12 विषयों में यूजीसी नेट (UGC NET) की परीक्षा पास कर एक रिकॉर्ड बनाया है. इसके चलते लक्ष्मण सिंह का नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड (India Book of Records) में दर्ज किया गया है. बता दें कि लक्ष्मण सिंह 9वीं कक्षा में दो बार फेल हो चुके हैं. इसके बाद भी उनका हौसला नहीं टूटा.

Advertisement

नगर के खद्दरवाला निवासी बोहरन लाल के पुत्र लक्ष्मण सिंह शुरू में असफ़ल रहे. लक्ष्मण 9वीं कक्षा में दो बार फेल हुए और दसवीं की बोर्ड परीक्षा प्राइवेट फार्म भरकर पास की थी. इसके बाद शहर के डीएवी इंटर कॉलेज से 12वीं कर एंट्रेंस एग्जाम क्वालिफाई कर दिल्ली के जेएनयू में प्रवेश लिया. लक्ष्मण सिंह ने हार नहीं मानी और जामिया मिलिया इस्लामिया से दलित राजनीति विषय पर वर्ष 2009 में एमफिल और नेपाल की दलित कला पर वर्ष 2016 में पीएचडी की.

इन विषयों में किया है अध्ययन 

इसके बाद लक्ष्मण सिंह ने यूजीसी-नेट एग्जाम (UGC NET) पास करने का लक्ष्य तय किया. अब तक वे राजनीति शास्त्र, समाज शास्त्र, इंडियन कल्चर, अरब कल्चर, इस्लामिक स्टडीज, बौद्ध अध्ययन, जैन अध्ययन, गांधी व शांति अध्ययन में यूजीसी नेट कर चुके हैं, जबकि डांस और ड्रामा में जेआरएफ क्वालिफाई किया है. केंद्रीय लोक निर्माण विभाग दिल्ली में अनुवाद अधिकारी के रूप में कार्यरत डॉ. लक्ष्मण सिंह का नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement