'मैं तंबाकू नहीं मुलेठी खा रहा था', Video वायरल होने पर BJP विधायक की सफाई

समाजवादी पार्टी (सपा) ने दो वीडियो शेयर किए थे, इसमें से एक वीडियो में बीजेपी के एक विधायक मोबाइल पर गेम खेलते नजर आ रहे हैं, तो दूसरे वीडियो में विधायक रवि शर्मा तंबाकू खाते दिखाई दे रहे हैं. आजतक ने जब झांसी के बीजेपी विधायक रवि शर्मा से संपर्क साधा, तो उन्होंने कहा कि हम तंबाकू नहीं खा रहे थे.

Advertisement
बीजेपी विधायकों का वीडियो वायरल हुआ था बीजेपी विधायकों का वीडियो वायरल हुआ था

समर्थ श्रीवास्तव

  • लखनऊ,
  • 26 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 4:21 PM IST

उत्तर प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र भले ही खत्म हो गया, लेकिन एक विवाद खत्म नहीं हो रहा है. वह है विधानसभा के अंदर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) विधायक रवि शर्मा का तंबाकू खाने का विवाद. इस मामले में झांसी से बीजेपी विधायक ने सफाई देते हुए कहा कि मैं तंबाकू नहीं मुलेठी खा रहा था. हालांकि विधायक की सफाई किसी को हजम न हुई.
 
दरअसल, समाजवादी पार्टी (सपा) ने दो वीडियो शेयर किए थे, इसमें से एक वीडियो में बीजेपी के एक विधायक मोबाइल पर गेम खेलते नजर आ रहे हैं, तो दूसरे वीडियो में विधायक रवि शर्मा तंबाकू खाते दिखाई दे रहे हैं. आजतक ने जब झांसी के बीजेपी विधायक रवि शर्मा से संपर्क साधा, तो उन्होंने कहा कि हम तंबाकू नहीं खा रहे थे.

Advertisement

बीजेपी विधायक रवि शर्मा ने कहा कि डिब्बा जरूर तंबाकू का था, पर हम मुलेठी खा रहे थे, हम तंबाकू खाते ही नहीं हैं, विपक्ष तो बोलेगा ही, यह लोग मुद्दा विहीन हैं तो यही सब देखेंगे, हम तो कल भी खा रहे थे, कल एक पत्रकार महोदय से भी कहा, लो आप भी खा लो. अगला सवाल पूछते ही विधायक ने कहा- ठीक है, ठीक है... फिर फोन काट दिया.

वहीं विधानसभा के अंदर अपने मोबाइल पर तीन पत्ती खेलने वाले बीजेपी के विधायक राकेश गोस्वामी से संपर्क करने की कोशिश की तो तीन बार कॉल जाने के बाद भी फोन नहीं उठाया. बताया जा रहा है कि वह आजकल केवल सेव फोन नंबर ही उठा रहे हैं और तीन पत्ती वीडियो वायरल होने के बाद मीडिया से दूर भाग रहे हैं.

Advertisement

इस मामले में यूपी सरकार में मंत्री दयाशंकर सिंह से पूछा गया तो वह बात टाल गए और कहा कि पहली बार विधायकों को बोलने का अवसर मिल रहा है ,पहले कभी इतना अवसर नहीं मिला, महिलाएं भी खुलकर बोलीं और पुरुष सुनते रहे. 

वहीं सपा नेता उदयवीर सिंह ने वायरल वीडियो पर कहा कि सदन के वीडियो शर्मनाक है, आप जनता के वोट से बने हो, जनता का विश्वास बनाए रखना भी बहुत जरूरी है, वरना इस तरह के गैर जिम्मेदार लोग और दल सब तबाह कर देंगे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement