'जूतों से मारेंगे... SDM को सही कर देंगे', BJP विधायक के बिगड़े बोल, वीडियो वायरल

सीतापुर से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) विधायक शशांक त्रिवेदी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह किसी से बात करते हुए एसडीएम को जूतों से मारने की बात कह रहे हैं.

Advertisement
बीजेपी विधायक शशांक त्रिवेदी का वीडियो वायरल बीजेपी विधायक शशांक त्रिवेदी का वीडियो वायरल

अरविंद मोहन मिश्रा

  • सीतापुर,
  • 08 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 4:12 PM IST
  • अतिक्रमण हटाने पर हुआ बवाल
  • विधायक शशांक का वीडियो वायरल

उत्तर प्रदेश के सीतापुर से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) विधायक शशांक त्रिवेदी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह किसी से बात करते हुए एसडीएम को जूतों से मारने की बात कह रहे हैं. वीडियो वायरल होने के बाद बीजेपी विधायक शशांक त्रिवेदी ने पूरे मामले पर चुप्पी साध ली है. 

मामला सीतापुर के महोली तहसील के पकरिया पांडे गांव में एक अवैध अतिक्रमण हटाने की घटना से जुड़ा है. वीडियो उसी दिन का बताया जा रहा है. इस गांव में एक भूखंड पर गांव के अनुज मिश्रा पुत्र कन्हैया लाल मिश्रा ने अवैध अतिक्रमण कर मकान बना लिया था. लेखपाल के अल्टीमेटम के बाद भी जब जमीन अतिक्रमण मुक्त नहीं हुई तो कार्रवाई हुई.

Advertisement

बीते शुक्रवार को एसडीएम ने राजस्व टीम को मौके पर ले जाकर अवैध अतिक्रमण ढहा दिया. एसडीएम ने उक्त परिवार को अस्थायी रूप से रहने के लिए जमीन भी दे दी. शुक्रवार की देर शाम इस मामले पर सियासत शुरू हो गई. शनिवार को मौके पर पहुंचे बीजेपी विधायक शशांक त्रिवेदी ने वहां पुनर्निर्माण शुरू करा दिया.

इस दौरान विधायक शशांक त्रिवेदी ने एसडीएम पर गंभीर आरोप लगाए. किसी से फोन पर बात करते हुए विधायक ने कहा, 'SDM की इतनी हिम्मत की वह मकान गिराएंगे, उनको जूतों से मारेंगे... सही कर देंगे.' किसी ने इस असंसदीय वार्तालाप को मोबाइल में कैद कर लिया, जो आज सुबह वायरल हो गया.

हालांकि विधायक शशांक त्रिवेदी ने उस समय इतना जरूर कहा था कि प्रशासन ने गलत तरीके से अतिक्रमण हटाया है जिसकी शिकायत उन्होंने ऊपर की है. वहीं एसडीएम पंकज प्रकाश राठौर के मुताबिक, नक्शा देखने के बाद राजस्व टीम ने कार्रवाई की, परिवार को रहने के लिए अलग से जमीन भी दी गई थी, विधायक को किसी ने गलत जानकारी दी है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement