नोएडा में बिल्डिंग की शटरिंग गिरने से हादसा, 4 मजदूरों की मौत

नोएडा के सेक्टर 39 में  निर्माणाधीन बिल्डिंग की शटरिंग गिरने की खबर है. इस हादसे में 4 मजदूरों की मौत हो गई है जबकि 5 मज़दूर घायल हैं जो खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर

सना जैदी / पुनीत शर्मा

  • नोएडा,
  • 07 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 4:21 PM IST

राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा के सेक्टर 39 में रविवार को कैपिटल सिटी बीपीटीपी बिल्डिंग की शटरिंग गिर गई. इस हादसे में मरने वालों की संख्या 4 हो गई है जबकि 5 मज़दूर घायल बताए जा रहे हैं. 

बताया जा रहा है कि मलबे से 4 मज़दूरों का शव निकला गया है, जबकि 5 मज़दूरों को घायल अवस्था में बाहर निकाला गया है, जो अब खतरे से बाहर हैं. निर्माणाधीन इमारत की शटरिंग गिरने से मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. मौके पर बचाव कार्य जारी है.

Advertisement

फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. प्रथम दृष्टया मामला बिल्डर की लापरवाही का लग रहा है. अधिकारीयों का कहना है कि इस संबंध में मृतकों के परिजनों की ओर से तहरीर मिलने पर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement