राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा के सेक्टर 39 में रविवार को कैपिटल सिटी बीपीटीपी बिल्डिंग की शटरिंग गिर गई. इस हादसे में मरने वालों की संख्या 4 हो गई है जबकि 5 मज़दूर घायल बताए जा रहे हैं.
बताया जा रहा है कि मलबे से 4 मज़दूरों का शव निकला गया है, जबकि 5 मज़दूरों को घायल अवस्था में बाहर निकाला गया है, जो अब खतरे से बाहर हैं. निर्माणाधीन इमारत की शटरिंग गिरने से मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. मौके पर बचाव कार्य जारी है.
फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. प्रथम दृष्टया मामला बिल्डर की लापरवाही का लग रहा है. अधिकारीयों का कहना है कि इस संबंध में मृतकों के परिजनों की ओर से तहरीर मिलने पर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी
सना जैदी / पुनीत शर्मा