शिवपाल बोले- मुझे मंत्रीपद का लोभ नहीं, नेताजी जो जिम्मेदारी देंगे वो करेंगे

समाजवादी पार्टी और मुलायम सिंह के परिवार में जारी घमासान के बीच गुरुवार को शिवपाल यादव ने कहा कि मुझे मंत्री पद का कोई लोभ नहीं है और नेताजी जो भी जिम्मेदारी देंगे वे उसे निभाएंगे. देवबंद में एक कार्यक्रम में शिवपाल यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी और परिवार एक है.

Advertisement
शिवपाल यादव शिवपाल यादव

संदीप कुमार सिंह / अहमद अजीम

  • लखनऊ,
  • 27 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 6:10 PM IST

समाजवादी पार्टी और मुलायम सिंह के परिवार में जारी घमासान के बीच गुरुवार को शिवपाल यादव ने कहा कि मुझे मंत्री पद का कोई लोभ नहीं है और नेताजी जो भी जिम्मेदारी देंगे वे उसे निभाएंगे. देवबंद में एक कार्यक्रम में शिवपाल यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी और परिवार एक है.

'अखिलेश से ज्यादा इलाकों में घूमा'
शिवपाल यादव ने कहा कि वे सेकुलर फ्रंट के लिए काम कर रहे हैं. शिवपाल ने कहा कि कई लोग हमारी सरकार में भी उपेक्षित महसूस कर रहे हैं. मैं सबकों साथ लाने की कोशिश कर रहा हूं और नेताजी जो भी जिम्मेदारी देंगे वे उसे निभाएंगे. समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव ने कहा कि मैं जितना प्रदेश में घूमा हूं, उतना तो मुख्यमंत्री जी भी नहीं घूमे हैं. मैंने सरकारी हेलीकॉफ्टर का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया है.

Advertisement

परिवार एकजुट रहे: शिवपाल
शिवपाल यादव ने ये भी कहा कि परिवार तभी अच्छा है जब सब एकजुट हों . शिवपाल यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी एक है और अगर उन्हें कोई जिम्मेदारी नहीं भी मिलती है तब भी वे नेताजी के कहे अनुसार अपनी जिम्मेदारी निभाते रहेंगे.

इलाके में सिंचाई की कमी की समस्या पर बोलते हुए शिवपाल यादव ने कहा कि आज हमारे पास विभाग नहीं है. हम मंत्री नहीं हैं. हम मुख्यमंत्री से कहेंगे. मैं मंत्री रहूँ न रहूँ कोई फर्क नहीं पड़ता. मुझे नेताजी ने संगठन की ज़िम्मेदारी दी है. मुख्यमंत्री को सरकार की ज़िम्मेदारी दी है. मेहनत करने वाले लोगों का सम्मान होना चाहिए.

शिवपाल यादव ने कहा कि मैं अध्यक्ष रहूँ न रहूँ. मुझे कोई पद न मिले. लेकिन मैं चाहता हूँ की सांप्रदायिक ताकतों को प्रदेश में काबिज़ न होने दूं. हम इकठ्ठा करेंगे सभी सेक्युलर लोगों को. जो लोहियावादी हैं. उपेक्षित हैं. जिनके पास बहुत वोट भी हैं.

Advertisement

शिवपाल ने कहा कि इतना तो शायद मुख्यमंत्री भी प्रदेश में नहीं घूमे जितना मैं घूमा हूँ. सरकारी हेलीकाप्टर में घूमा हूँ. एक एक जनपद में कई कई बार गया मैं. हम सब उपेक्षित लोगों को काम देंगे. हम लोहिया के लोगों से मिलेंगे, चरण सिंह के लोगों से मिलेंगे. चौधरी अजीत सिंह से मिलेंगे. वो भी किसान की लड़ाई लड़ते हैं.

शिवपाल ने कहा कि कितने काम किये नेताजी ने. नेताजी के आदर्श पे ही अखिलेश को भी चलना है. अखिलेश ने भी अच्छे काम किये हैं. दवाई, पढाई, सिंचाई..माफ़ किये..कितने काम हमने किये. सुश्री मायावती ने क्या ये कभी किया है. मायावती तो पैसा लेना जानती हैं पत्थर लगाना जानती हैं. जहाँ 3 करोड़ का काम होना था वहां 50 लाख का काम किया उन्होंने.

अखिलेश से टकराव पर शिवपाल ने कहा कि अगर मुझे मुख्यमंत्री बनना होता तो मैं 2003 में मुख्यमंत्री बन जाता. अखिलेश का तो कहीं अता पता नहीं था. नेता जी तो दिल्ली में ही थे. कितनी भी कुर्बानी देनी पड़े हम तैयार है. इन सांप्रदायिक शक्तियों को भगाना पड़ेगा. रामगोपाल का नाम लिए बिना शिवपाल ने कहा कि कुछ लोग चालाक होते हैं. ज्यादा पढ़े लिखे लोग होते हैं. जो ज्यादा पढ़े लिखे होते हैं ज्यादा तिकड़म करते हैं. उनसे सावधान रहना है.

Advertisement

'बहकावे में न आएं अखिलेश '
भतीजे अखिलेश के साथ तनाव सतह पर आने और अखिलेश कैबिनेट से बर्खास्त होने के बाद शिवपाल यादव की ये प्रतिक्रिया आई है. इससे पहले शिवपाल यादव ने बुधवार को दिल्ली पहुंचने के बाद कहा था कि वे प्रदेश अध्यक्ष हैं और उन्हें सीएम से कोई लेना-देना नहीं है. इसके साथ शिवपाल ने ये भी कहा था कि अखिलेश को लोगों के बहकावे में नहीं आना चाहिए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement