मायावती के बाद पार्टी में नंबर 2, स्टार प्रचारक लिस्ट से गायब सतीश चंद्र मिश्रा

रामपुर और आजमगढ़ उपचुनाव के लिए बसपा ने स्टार प्रचारक की लिस्ट जारी कर दी है. उस लिस्ट में सतीश चंद्र मिश्रा का नाम नहीं है. इस वजह से राजनीतिक गलियारों में अटकलों का दौर शुरू हो गया है.

Advertisement
सतीश चंद्र मिश्रा सतीश चंद्र मिश्रा

कुमार अभिषेक

  • लखनऊ,
  • 08 जून 2022,
  • अपडेटेड 11:38 PM IST
  • चुनावी हार के बाद से समीक्षा कर रहीं मायावती
  • रामपुर-आजमगढ़ में खुद करेंगी चुनावी प्रचार

उत्तर प्रदेश चुनाव में करारी हार के बाद पार्टी को फिर खड़ा करने का प्रयास कर रहीं बसपा प्रमुख मायावती ने कुछ बड़े फैसले लिए हैं. ऐसा ही एक फैसला आजमगढ़ और रामपुर उपचुनाव को लेकर लिया गया है. उनकी तरफ से उपचुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की एक लिस्ट जारी की गई है. उस लिस्ट में सतीश चंद्र मिश्रा का नाम शामिल नहीं है. बसपा में मायावती के बाद सतीश चंद्र मिश्रा को नंबर 2 माना जाता है, ऐसे में उनका ही स्टार प्रचारक लिस्ट से गायब होना कई सवाल खड़े कर गया है.

Advertisement

आजमगढ़ और रामपुर उपचुनाव के लिए पार्टी की तरफ से कुल 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की गई है. खुद मायावती भी मैदान में उतर प्रचार करने जा रही हैं. लिस्ट में दूसरे नंबर पर इस बार प्रदेश अध्यक्ष भीम राजभर को रखा गया है. लेकिन ऐसा पहली बार देखा जा रहा है कि सतीश चंद्र मिश्रा को स्टार प्रचारक की सूची से बाहर रखा गया हो. इससे पहले पार्टी ने जब भी कभी किसी बड़े राजनीतितक कार्यक्रम की तैयारी की है तो उसमें सतीश चंद्र मिश्रा का होना लाजिमी रहा है. यूपी चुनाव के दौरान भी मिश्रा के पास ही सारी अहम जिम्मेदारियां थी. फिर चाहे पूरे राज्य में ब्राह्मण सम्मेलन करने की बात हो या फिर आरक्षित सीटों पर माहौल बनाने का प्रयास रहा हो, हर जिम्मेदारी के लिए सतीश चंद्र मिश्रा को चुना गया. मायावती ने भी सबसे ज्यादा अपने इस वरिष्ठ नेता पर भरोसा जताया.

Advertisement

लेकिन चुनावी हार के बाद से काफी कुछ बदल चुका है. वैसे भी कई समीक्षा बैठकों से मिश्रा दूर रहे हैं, ऐसे में उनकी अनुपस्थिति ने राजनीतिक गलियारों में अटकलों को बल दिया है. अब उन अटकलों के बीच ही स्टार प्रचारक लिस्ट से उनका नाम गायब हुआ है. ना मायावती ने इस पर कोई टिप्पणी की है और ना ही सतीश चंद्र मिश्रा ने बयान जारी किया है. इस उपचुनाव की बात करें तो मुकाबला बीजेपी और सपा के बीच का माना जा रहा है. अखिलेश यादव और आजम खान के सीट छोड़ने के बाद से ये दोनों सीटें खाली हुई हैं और इसी वजह से ये 23  जून को उपचुनाव होने जा रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement