गोरखपुर: राष्ट्रपति कोविंद महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय की रखेंगे आधारशिला

महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय, गोरखपुर के माध्यम से योग, आयुर्वेद, चिकित्सा शिक्षा, उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा, कृषि शिक्षा सहित अन्य रोजगारपरक पाठ्यक्रमों का संचालन किया जाएगा.

Advertisement
रामनाथ कोविंद, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, राष्ट्रपति

तनसीम हैदर

  • गोरखपुर,
  • 28 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 9:26 AM IST
  • महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय की रखेंगे आधारशिला
  • गोरखपुर दौरे पर राष्ट्रपति कोविंद

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज गोरखपुर दौरे पर हैं. जनपद गोरखपुर में राष्ट्रपति महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय की आधारशिला रखेंगे. इस कार्यक्रम में  राज्यपाल आनंदीबेन पटेल एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उद्घाटन समारोह में सम्मिलित होंगे. महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय, गोरखपुर के माध्यम से योग, आयुर्वेद, चिकित्सा शिक्षा, उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा, कृषि शिक्षा सहित अन्य रोजगारपरक पाठ्यक्रमों का संचालन किया जाएगा. इस विश्वविद्यालय का उद्देश्य कौशल विकास एवं रोजगार के बारे में विशिष्ट संस्थान, शिक्षा की सभी विधाओं का विकास एवं उच्चस्तरीय शोध को बढ़ावा देना है.

Advertisement

इसमें स्वास्थ्य सम्बन्धी सभी विधाओं के विकास तथा इससे सम्बन्धित संस्थानों की स्थापना शामिल हैं. इस विश्वविद्यालय द्वारा तकनीकी, व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास को प्रोत्साहित करते हुए सम्बन्धित उच्चस्तरीय उत्कृष्ट संस्थान की स्थापना का कार्य किया जाएगा.

महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय द्वारा पुरानी शिक्षा प्रणाली तथा विशिष्ट शोध को बढ़ावा मिलेगा. योग, आयुर्वेद एवं आयुष की अन्य विधाओं के संस्थान स्थापित करके आरोग्यता के लिए योग केन्द्र एवं चिकित्सालय की स्थापना सहित अध्ययन, अध्यापन, शोध की व्यवस्था की जायेगी. इसके अलावा, आधुनिक चिकित्सा पद्धति एलोपैथी की सभी विधाओं से आरोग्यता प्राप्त करने हेतु जांच, परामर्श एवं उपचार तथा अध्ययन, अध्यापन, शोध के लिए उत्कृष्ट चिकित्सा संस्थान स्थापित होंगे. 

और पढ़ें- यूपी: 'अनाड़ियों' के हवाले महोबा में ऑक्सीजन प्लांट, कोरोना की तीसरी लहर आई तो कैसे निपटेंगे अस्पताल?

इस विश्वविद्यालय में नर्सिंग, फॉर्मेसी, पैरामेडिकल एवं आरोग्यता से जुड़े सभी पाठ्यक्रमों के निर्माण एवं अध्ययन, अध्यापन, शोध की व्यवस्था होगी. रोजगार के लिए तकनीकी पाठ्यक्रमों को प्रोत्साहित किया जाएगा.

Advertisement

महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद द्वारा स्थापित महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय चरणबद्ध ढंग से विकसित होता हुआ राज्य के विकास में सहायक होगा. विश्वविद्यालय का लोकार्पण नर्सिंग के एएनएम, जीएनएम, बीएससी नर्सिंग, पोस्ट बेसिक बीएसी नर्सिंग, एमएससी नर्सिंग एवं बीएएमएस पाठ्यक्रमों के संचालन के साथ हो रहा है. यह विश्वविद्यालय पूर्वी उत्तर प्रदेश को उच्च शिक्षा के क्षेत्र में विशिष्ट स्थान प्रदान करेगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement