प्रयागराजः अब घर से करें लेटे हनुमान जी का दर्शन, Live होगी आरती

यूट्यूब चैनल के जरिए मठ के पूजा-पाठ और संगम तट स्थित बड़े हनुमान मंदिर की आरती का प्रतिदिन सजीव प्रसारण किया जाएगा. इस यूट्यूब चैनल पर मठ-मंदिर के पूजापाठ के वीडियो भी अपलोड किए जाएंगे.

Advertisement
महंत बलवीर गिरि महंत बलवीर गिरि

पंकज श्रीवास्तव

  • प्रयागराज,
  • 18 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 4:11 PM IST
  • सोशल मीडिया का सहारा लेंगे नए महंत बलवीर गिरि
  • यूट्यूब चैनल पर अपलोड किए जाएंगे पूजा के वीडियो

प्रयागराज के संगम किनारे लेटे हनुमान मंदिर की आरती और मठ बाघंबरी गद्दी के सभी धार्मिक अनुष्ठानों का अब सजीव प्रसारण किया जाएगा. मठ के नए महंत बलवीर गिरि ने सनातन धर्म के प्रति लोगों को जागरूक करने और धार्मिक अनुष्ठान तक लोगों की पहुंच आसान बनाने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लेने का फैसला किया है. इसके लिए मठ जल्द ही यूट्यूब चैनल शुरू करेगा.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक यूट्यूब चैनल के जरिए मठ के पूजा-पाठ और संगम तट स्थित बड़े हनुमान मंदिर की आरती का प्रतिदिन सजीव प्रसारण किया जाएगा. इस यूट्यूब चैनल पर मठ-मंदिर के पूजापाठ के वीडियो भी अपलोड किए जाएंगे. कहा जा रहा है कि महंत बलवीर गिरि की इस नई पहल से सनातन धर्म को बल मिलेगा और लोगों की धर्म के प्रति आस्था भी मजबूत होगी.

उम्मीद ये भी जताई जा रही है कि इससे मठ में कई हफ्ते से फैली अशांति से भी निजात मिल सकेगी. सनातन धर्म के प्रचार प्रसार के लिए महंत बलवीर गिरि के इस कदम को सराहनीय बताया जा रहा है. बताया जाता है कि हर रोज होने वाला रुद्राभिषेक भी ऑनलाइन होगा और मंदिर में होने वाली शाम 4 बजे की आरती के साथ ही श्रृंगार का भी देश-दुनिया के लोग घर बैठे दीदार कर सकेंगे.

Advertisement

गौरतलब है कि देश के कई मठ-मंदिरों में आरती और पूजन के लाइव प्रसारण की व्यवस्था है. कई मंदिर अपने एप के जरिए पूजा-पाठ और आरती का प्रसारण करते हैं. बता दें कि बाघंबरी गद्दी के महंत रहे नरेंद्र गिरि का शव संदिग्ध परिस्थितियों में उनके कमरे से बरामद किया गया था. इसके बाद विरासत के मुताबिक बलवीर गिरि की महंत के तौर पर चादरपोशी की गई थी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement