Pratapgarh: राजा भइया के पिता प्रतापगढ़ में हाउस अरेस्ट, गेट हटाने को लेकर 3 दिन से धरने पर थे बैठे

कुंडा के ही शेखपुर आशिक में एक गेट को हटवाने की मांग को लेकर तीन दिनों से धरने पर बैठे राजा भइया के पिता राजा उदय प्रताप सिंह आज जैसे ही घर गए तो उन्हें हाउस अरेस्ट कर लिया गया है. इससे उनके समर्थकों में भारी आक्रोश है.

Advertisement
राजा भैया के पिता को किया गया हाउस अरेस्ट राजा भैया के पिता को किया गया हाउस अरेस्ट

aajtak.in

  • प्रतापगढ़,
  • 05 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 10:48 AM IST

प्रतापगढ़ की कुंडा से बाहुबली विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भइया के पिता राजा उदय प्रताप सिंह को हाउस अरेस्ट कर लिया गया गया है. कुंडा के ही शेखपुर आशिक में एक गेट को हटवाने की मांग को लेकर तीन दिनों से धरने पर बैठे राजा भइया के पिता राजा उदय प्रताप सिंह आज जैसे ही घर गए तो उन्हें हाउस अरेस्ट कर लिया गया है.

Advertisement

बताया जा रहा है कि शुक्रवार सुबह नित्यक्रिया करने गए राजा उदय प्रताप सिंह को पुलिस ने हाउस अरेस्ट कर लिया. इस पुलिसिया कार्रवाई से समर्थकों में भारी आक्रोश है. गौरतलब है कि राजा उदय प्रताप सिंह शेखपुर आशिक गांव में विशेष समुदाय द्वारा लगाए गए एक गेट को हटाने की मांग को लेकर बुधवार से कुंडा तहसील में धरना दे रहे थे.

राजा उदय प्रताप सिंह को हाउस अरेस्ट किए जाने के विरोध में आज कुंडा, डेरवा समेत कई बाजारों को बंद करने का फैसला लिया गया है. इलाके में तनाव को देखते हुए शेखपुर आशिक में बनाए गए गेट की सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था करने के साथ भारी पुलिस बल को तैनाक किया गया है. साथ ही पीएसी बुलाई गई है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement