मोदी के कार्यालय की लीज खत्म, बदल गया काशी में 'मिनी PMO' का पता

मिनी पीएमओ के नाम से मशहूर वाराणसी स्थित पीएम मोदी के संसदीय कार्यालय का पता बदल गया है. लीज खत्म होने के बाद किराए के कार्यालय को छोड़ना पड़ा है.

Advertisement
PM मोदी (फाइल फोटो) PM मोदी (फाइल फोटो)

रोशन जायसवाल

  • वाराणसी,
  • 19 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 11:24 AM IST

  • पीएम के संसदीय कार्यालय भवन की लीज खत्म
  • जवाहर नगर में होगा पीएम का संसदीय कार्यालय

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र कार्यालय का पता बदल गया है. संसदीय क्षेत्र कार्यालय का नया पता अब बृज कृपा, 194 जवाहर नगर, विस्तार कॉलोनी, भेलूपुर, वाराणसी हो गया है. इससे पहले संसदीय क्षेत्र कार्यालय का पता रविंद्रपुरी कॉलोनी था.

वर्ष 2014 में जब गुजरात के तात्कालिक मुख्यमंत्री नरेंद्र दामोदर दास मोदी ने वाराणसी संसदीय सीट से जीत हासिल की तब उनका संसदीय कार्यालय शहर के भेलूपुर क्षेत्र के रविंद्रपुरी कॉलोनी में खुला. इसे मिनी पीएमओ के नाम से भी जाना जाता था.

Advertisement

बताया जाता है कि रविंद्रपुरी स्थित कार्यालय में उत्तर प्रदेश के मंत्री से लेकर केंद्र तक के मंत्रियों ने जनता की समस्याओं की सुनवाई की. लेकिन 6 वर्षों के लंबे वक्त के बाद अब पीएम मोदी के संसदीय कार्यालय भवन की लीज खत्म हो गई है और यही कारण है कि कार्यालय का पता भी बदल गया है.

नया कार्यालय भेलूपुर क्षेत्र में ही जवाहर नगर के विस्तार कॉलोनी के बृज कृपा नाम के भवन में खोला गया है. यहां मंगलवार से पूजा-पाठ के बाद रोज की तरह जनसुनवाई का काम शुरू हो गया है.

वाराणसी भाजपा महानगर उपाध्यक्ष अशोक यादव ने बताया कि पुराना कार्यालय किराए पर था और नया भी किराए पर लिया गया है. उन्होंने बताया कि पुराना कार्यालय संभवत: लीज खत्म होने की वजह से हटाना पड़ा.

Advertisement

वाराणसी से PM मोदी के निर्वाचन के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंचे पूर्व जवान तेज बहादुर

यादव ने बताया कि जब तक गुलाब बाग स्थित क्षेत्रिय कार्यालय पूरी तरह बनकर तैयार नहीं हो जाता तब तक नई जगह पर कार्यालय चलता रहेगा. गुलाब बाग स्थित क्षेत्रिय कार्यालय के बन जाने के बाद पीएम मोदी का संसदीय कार्यालय भी स्थाई रूप से यहां शिफ्ट हो जाएगा.

UP Budget 2020: योगी सरकार ने खोला खजाना, पढ़ें सबसे बड़े बजट के 14 बड़े ऐलान

कार्यालय के बदले जाने के को लेकर पार्टी द्वारा किसी प्रकार का प्रचार नहीं किया गया है, बल्कि पुराने कार्यालय के बाहर ही एक नोटिस लगा दी गई है. जिससे वहां आने वाले लोगों को नए पते की जानकारी मिल जाए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement