Noida में RTO का बड़ा एक्शन, 1 लाख 19 हजार गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन हो रहा कैंसिल

नोएडा की एक लाख 19 हजार 612 गाड़ियों का पंजीकरण निरस्त किया जा रहा है. एनजीटी के आदेश पर 15 साल पुरानी पेट्रोल गाड़ी और 10 साल पुरानी डीजल गाड़ियों का पंजीकरण निरस्त हो रहा है. अब BS 1 और BS 2 मॉडल की गाड़ियों की NOC नहीं दी जा जायेगी.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

मनीष चौरसिया

  • नोएडा,
  • 03 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 2:36 PM IST

दिल्ली से सटे नोएडा में परिवहन विभाग ने बड़ी कार्यवाही की है. जिले की एक लाख 19 हजार 612 गाड़ियों का पंजीकरण निरस्त किया जा रहा है. एनजीटी के आदेश पर 15 साल पुरानी पेट्रोल गाड़ी और 10 साल पुरानी डीजल गाड़ियों का पंजीकरण निरस्त हो रहा है.  अब BS 1 और BS 2 मॉडल की गाड़ियों की NOC नहीं दी जा जायेगी.

Advertisement

नोएडा के एआरटीओ सियाराम वर्मा का कहना है कि 15 साल से ज्यादा पुरानी सभी गाड़ियों को नोटिस जारी कर दिया गया है, अगर वाहन मालिक चाहे तो यहां से एनओसी लेकर दूसरे जिलों में जा सकते हैं, यहां 15 साल पुरानी पेट्रोल और 10 साल पुरानी डीजल की गाड़ियों का संचालन बंद करना होगा.

एआरटीओ सियाराम वर्मा ने बताया कि परिवहन विभाग की 6 टीमें है. पुलिस की भी मदद ली जाएगी. हमारे पास पुरानी गाड़ियों के लिए एक छोटा सा डंपिंग यार्ड भी है. गाड़ियों को जब्त करके डंपिंग यार्ड तक पहुंचाया जाएगा.

नोएडा में बीएस 1 और बीएस 2 की 88142 गाड़ियां हैं. इस तरह की गाड़ियों की एनओसी कहीं के लिए भी जारी नहीं हो सकती है. ऐसी गाड़ियों को जब्त करने की कार्रवाई हो रही है. ऐसी 7 हज़ार गाड़ियों को हमने जब्त किया है.

Advertisement

एआरटीओ सियाराम वर्मा ने कहा कि एनजीटी का नियम पूरे राष्ट्रीय राजधानी छेत्र के सभी जिलों में प्रतिबंधित है, अगर 15 साल पुरानी गाड़ी लेकर कोई दूसरे जिले या शहर से आता है तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई होगी, हालांकि बाहर की गाड़ियों को जुर्माना लेकर छोड़ा दिया जाएगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement