मुलायम सिंह एक बार फिर हॉस्पिटल में एडमिट, बेचैनी और घबराहट की शिकायत

पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह को बुधवार को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बेचैनी और घबराहट महसूस होने पर उन्हें दोपहर करीब 12 से 1 के बीच में अस्पताल लाया गया.

Advertisement
पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव

कुमार अभिषेक

  • लखनऊ,
  • 01 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 12:52 PM IST
  • मेदांता में एडमिट कराए गए मुलायम सिंह यादव
  • बेचैनी और घबराहट की शिकायत के बाद हुए एडमिट

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव को बुधवार को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मिली जानकारी के मुताबिक, बेचैनी और घबराहट महसूस होने पर उन्हें दोपहर करीब 12 से 1 के बीच में अस्पताल लाया गया. डॉक्टरों की सलाह के बाद उन्हें भर्ती करा दिया गया है. अभी उनकी जांच की जा रही है.

इससे पहले शुक्रवार को भी समाजवादी पार्टी (सपा) संरक्षक मुलायम सिंह यादव को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में लाया गया और दोपहर से लेकर रात 9 बजे तक वह अस्पताल में थे. स्वास्थ्य जांच कराने के बाद वह रात में वापस लौटे थे. हफ्ते में दूसरी बार उन्हें मेदांता हॉस्पिटल में लाया गया है और उन्हें एडमिट कर लिया गया है.

Advertisement

82 वर्षीय मुलायम सिंह यादव ने 7 जून को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवाई थी. बताया जा रहा है कि मुलायम सिंह को अक्सर पेट में दर्द की शिकायत रहती है. हाल के दिनों में कई बार वो अस्पताल में एडमिट हो चुके हैं. पिछले साल दिसंबर में भी मुलायम सिंह को पेट में शिकायत के बाद मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

इससे भी पहले अगस्त में भी मुलायम सिंह यादव को भर्ती कराया गया था. नवंबर 2019 में मुलायम सिंह यादव को लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जून 2019 में भी उनकी तबीयत बिगड़ गई थी और उनको गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. उस वक्त उनको यूरिनरी रिटेंशन की शिकायत बताई गई थी.

सीएम योगी ने अखिलेश को किया फोन

Advertisement

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव का आज जन्मदिन है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश को फोन करके बधाई दी और साथ ही मुलायम सिंह यादव के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली है. अखिलेश इस समय मेदांता हॉस्पिटल के सम्पर्क में हैं और लगातार अपने पिता के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ले रहे हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement