कमला नेहरू ट्रस्ट के बहाने अदिति सिंह ने कांग्रेस को घेरा, कहा- करोडों की जमीन बेचने के फिराक में

रायबरेली सदर की विधायक अदिति सिंह ने कहा है कि उन्होंने कमला नेहरू एजुकेशनल सोसाइटी के उस फर्ज़ीवाड़े और भारी पैसे की गड़बड़ी की जांच के लिए आर्थिक अपराध शाखा को पत्र लिखा है. अदिति सिंह ने ट्वीट कर आर्थिक अपराध शाखा को लिखे पत्र को भी संलग्न किया है.

Advertisement
विधायक अदिति सिंह (फोटो- ट्विटर) विधायक अदिति सिंह (फोटो- ट्विटर)

कुमार अभिषेक

  • लखनऊ,
  • 03 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 12:56 PM IST
  • कमला नेहरू ट्रस्ट की जांच की मांग
  • अदिति सिंह ने EOW को लिखी चिट्ठी
  • 'करोड़ों की जमीन बेचने की फिराक में'

कांग्रेस से बगावत के मूड में चल रहीं रायबरेली सदर की विधायक अदिति सिंह ने पार्टी पर हमला किया है. अदिति सिंह ने कमला नेहरू एजुकेशनल सोसाइटी पर आरोप लगाया है कि इस सोसायटी ने बच्चियों की पढ़ाई को बढ़ावा देने के नाम पर जमीन ली, लेकिन कई दशक गुजर जाने के बाद भी इस जमीन का कोई इस्तेमाल नहीं किया. 

Advertisement

अदिति सिंह ने कहा है कि अब करोड़ों की इस जमीन को बेचने की तैयारी चल रही है. विधायक अदिति सिंह ने कमला नेहरू ट्रस्ट की आर्थिक गतिविधियों की जांच की मांग की है और इस बाबत आर्थिक अपराध शाखा को पत्र लिखा है.

अदिति सिंह ने कहा है कि बच्चियों की पढ़ाई को बढ़ावा देने के नाम पर जमीन ली गई, लेकिन दशकों बाद भी उसका कोई इस्तेमाल नहीं किया. अब उस जमीन को करोड़ों में बेचने की फिराक में हैं.

अदिति ने कहा है कि उन्होंने कमला नेहरू एजुकेशनल सोसाइटी के उस फर्ज़ीवाड़े और भारी पैसे की गड़बड़ी की जांच के लिए आर्थिक अपराध शाखा को पत्र लिखा है. अदिति सिंह ने ट्वीट कर आर्थिक अपराध शाखा को लिखे पत्र को भी संलग्न किया है. 

अदिति ने कहा है कि मेरे साथी और वरिष्ठ नेता पीएम केयर्स फंड की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हैं लेकिन अपने ही परिवार द्वारा संचालित सोसायटी के लेन-देन में पारदर्शिता बरतने से दूर भागते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement