UP: मथुरा स्टेशन से चोरी हुआ बच्चा फिरोजाबाद में पार्षद के घर पर मिला

मथुरा के फरिहा के गांव परखम की रहने वाली राधा 24 अगस्त को सुबह मथुरा जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 9 पर सो रही थीं, तभी उनका बच्चा गायब हो गया. जीआरपी को सूचना दी गई. जब पुलिस ने सीसीटीवी के सहारे बच्चा चोर को पकड़ा तो उसने बताया कि बच्चे को एक पार्षद के हाथों बेच दिया है.

Advertisement
बच्चा चोरी करता शख्स बच्चा चोरी करता शख्स

सुधीर शर्मा

  • फिरोजाबाद,
  • 29 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 12:18 PM IST

मथुरा जंक्शन रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 9 से 24 अगस्त की तड़के चोरी हुआ बच्चा फिरोजाबाद के पार्षद के घर से बरामद हुआ है. पुलिस ने पार्षद और उनके पति को हिरासत में ले लिया है. इस मामले में फिरोजाबाद के पुलिस अधिकारी का कहना है कि यह मामला मथुरा में दर्ज हैं इसलिए सारी जानकारी मथुरा पुलिस ही दे सकेगी.

Advertisement

दरअसल, मथुरा के फरिहा के गांव परखम की रहने वाली राधा 24 अगस्त को सुबह मथुरा जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 9 पर सो रही थीं, तभी उनका बच्चा गायब हो गया. जीआरपी को सूचना दी गई. जब पुलिस ने सीसीटीवी के सहारे बच्चा चोर को पकड़ा तो उसने यह स्वीकार किया कि बच्चे को फिरोजाबाद की एक दंपत्ति को बेच दिया है.

इसके बाद मथुरा पुलिस एसओजी ने रात को ही छापा मारकर फिरोजाबाद के थाना दक्षिण इलाके के रहने वालीं नगर निगम पार्षद विनीता अग्रवाल और उनके पति कृष्ण मुरारी अग्रवाल के घर से बच्चे को बरामद कर लिया. विनीता अग्रवाल पार्षद के पति कृष्ण मुरारी अग्रवाल बिहपुर में नगर पालिका के सभासद रहे हैं.

पड़ोसियों ने बताया कि विनीता और कृष्ण मुरारी अग्रवाल की 12 साल की बेटी है. चोरी का बच्चा खरीदने के आरोप में पूरे परिवार को बीती रात को पुलिस उठाकर मथुरा ले गई है. नगर पालिका के पूर्व सभासद कृष्ण मुरारी लाल अग्रवाल घर के नीचे ही गंज चौराहे पर ओएल ज्वेलर्स के नाम से स्वर्णकार का काम करते हैं और इनका अच्छा खासा कारोबार है.

Advertisement

फिलहाल घर के सभी सदस्यों को पुलिस ले गई है. अब उनके घर में एक रिश्तेदार महिला है, जो कुछ भी बोलने के लिए तैयार नहीं है. कृष्ण मुरारी अग्रवाल के भाई सुनील अग्रवाल ने फोन पर बताया कि यह बच्चा उन्होंने एक बिचौलिये के माध्यम से गोद लिया है, उन्होंने कोई चोरी नहीं की और न ही बच्चे को खरीदा है. इस मामले में फिरोजाबाद पुलिस ने चुप्पी साध ली है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement