लखनऊ: पुलिस ने सपा कार्यकर्ताओं को खदेड़ा, पार्षद की गिरफ्तारी का विरोध कर रहे थे

लखनऊ में सपा पार्षद रईस अहमद के खिलाफ पुलिस ने शांति भंग समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर गिरफ्तार किया था. सोमवार को पुलिस रईस को लेकर कोर्ट में पेश करने पहुंची थी.

Advertisement
सपा कार्यकर्ताओं के हंगामा करने पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. सपा कार्यकर्ताओं के हंगामा करने पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया.

आशीष श्रीवास्तव

  • लखनऊ,
  • 13 जून 2022,
  • अपडेटेड 11:36 PM IST
  • पार्षद रईस अहमद को शांतिभंग के आरोप में पकड़ा था
  • 3 दिन की रिमांड मिलने पर विरोध करने पहुंचे थे सपाई

यूपी की राजधानी लखनऊ में समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प हो गई. सपा कार्यकर्ता पार्षद की गिरफ्तारी का विरोध कर रहे थे. थाने के बाहर हंगामा बढ़ने पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर भीड़ को खदेड़ दिया.

जानकारी के मुताबिक, लखनऊ में सपा पार्षद रईस अहमद के खिलाफ पुलिस ने शांति भंग समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर गिरफ्तार किया था. सोमवार को पुलिस रईस को लेकर कोर्ट में पेश करने पहुंची. कोर्ट के आदेश पर रईस को 3 दिन की पुलिस रिमांड पर सौंपा गया. 

Advertisement

बताते हैं कि इसी बात का समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता विरोध करने थाने पहुंच गए. वहां जमकर हंगामा काटा गया. पुलिस के मुताबिक, सपा कार्यकर्ता 3 दिन की रिमांड बदलने की मांग कर रहे थे और थाने में ही धरना प्रदर्शन करने लगे. जिस पर पुलिस ने लाठी पटककर खदेड़ दिया. पुलिस का कहना था कि रईस की गिरफ्तारी के बाद सपा कार्यकर्ता जबरदस्ती पुलिस की गाड़ी को रोकने की कोशिश कर रहे थे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement