यूपी की राजधानी लखनऊ में समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प हो गई. सपा कार्यकर्ता पार्षद की गिरफ्तारी का विरोध कर रहे थे. थाने के बाहर हंगामा बढ़ने पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर भीड़ को खदेड़ दिया.
जानकारी के मुताबिक, लखनऊ में सपा पार्षद रईस अहमद के खिलाफ पुलिस ने शांति भंग समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर गिरफ्तार किया था. सोमवार को पुलिस रईस को लेकर कोर्ट में पेश करने पहुंची. कोर्ट के आदेश पर रईस को 3 दिन की पुलिस रिमांड पर सौंपा गया.
बताते हैं कि इसी बात का समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता विरोध करने थाने पहुंच गए. वहां जमकर हंगामा काटा गया. पुलिस के मुताबिक, सपा कार्यकर्ता 3 दिन की रिमांड बदलने की मांग कर रहे थे और थाने में ही धरना प्रदर्शन करने लगे. जिस पर पुलिस ने लाठी पटककर खदेड़ दिया. पुलिस का कहना था कि रईस की गिरफ्तारी के बाद सपा कार्यकर्ता जबरदस्ती पुलिस की गाड़ी को रोकने की कोशिश कर रहे थे.
आशीष श्रीवास्तव