लखनऊ: धार्मिक स्थल के पास मांस बिक्री पर रोक, नॉनवेज रेस्तरां भी होंगे बंद

लखनऊ नगर निगम ने धार्मिक स्थलों से 100 मीटर के दायरे में मांस की दुकान, मांस परोसने वाले रेस्टोरेंट्स को प्रतिबंधित करने का प्रस्ताव भी पारित कर दिया है.

Advertisement
लखनऊ नगर निगम की बैठक में प्रस्ताव पास लखनऊ नगर निगम की बैठक में प्रस्ताव पास

आशीष श्रीवास्तव

  • लखनऊ,
  • 02 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 8:03 AM IST
  • धार्मिक स्थल से सौ मीटर के दायरे में मांस की बिक्री पर बैन
  • पाकिस्तानी शरणार्थियों को स्थायी तौर पर आवंटित होंगी दुकानें

उत्तर प्रदेश में कुछ ही महीने बाद विधानसभा चुनाव होने हैं. विधानसभा चुनाव से पहले नगर निगम पर भी चुनावी रंग चढ़ता नजर आ रहा है. शुक्रवार को लखनऊ नगर निगम की बैठक हुई. लखनऊ नगर निगम की इस बैठक पर चुनावी रंग साफ नजर आया. लखनऊ नगर निगम की बैठक में कई वार्ड के नाम बदलने से लेकर पाकिस्तान से आए शरणार्थियों को दुकानें परमानेंट आवंटित करने तक, कई फैसले लिए गए.

Advertisement

लखनऊ नगर निगम ने आठ वार्ड के नाम बदल दिए हैं. इन वार्ड के नाम बदलकर भगवान परशुराम, महर्षि और केशव नगर जैसे नाम रख दिए गए हैं. इसका प्रस्ताव नगर निगम कार्यकारिणी समिति की सामान्य बैठक में पास किया गया. जानकारी के मुताबिक लखनऊ नगर निगम की कार्यकारिणी समिति की सामान्य बैठक 1 अक्टूबर को हुई. इस बैठक में मेयर संयुक्ता भटिया के साथ ही नगर निगम के सभी कर्मचारी मौजूद रहे.

इन वार्ड के बदलेंगे नाम

लखनऊ नगर निगम कार्यकारिणी समिति की बैठक में हैदरगंज द्वितीय वार्ड का नाम बुद्धेश्वर वार्ड, फैजुल्लागंज प्रथम का नाम महर्षि नगर, फैजुल्लागंज तृतीय का नाम डॉक्टर केशव नगर और फैजुल्लागंज चतुर्थ का नाम पंडित दीनदयाल उपाध्याय वार्ड करने का फैसला लिया गया. इसी तरह विद्यावती द्वितीय का नाम परशुराम वार्ड, विद्यावती प्रथम का नाम माधवनगर, अयोध्यादास द्वितीय का नाम पंडित राम प्रसाद बिस्मिल और जानकीपुरम प्रथम का नाम भाऊ राव देवरस वार्ड रखने के संबंध में प्रस्ताव पारित किया गया.

Advertisement

लखनऊ नगर निगम सामान्य कार्यकारिणी के इस फैसले को विधानसभा चुनाव से पहले नाम बदलने की राजनीति करार दिया जा रहा है. दूसरी तरफ मेयर संयुक्ता भाटिया ने इस संबंध में कहा कि नाम बदलने का प्रस्ताव सभासद की ओर से आया था. उन्होंने कहा कि पुराना नाम बदलने से संबंधित प्रस्ताव पारित हो गया है. मेयर ने कहा कि अब नाम बदलने को लेकर आगे की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.

धार्मिक स्थल के करीब मांस की दुकान बैन

लखनऊ नगर निगम की बैठक में आठ वार्ड के नाम बदलने का प्रस्ताव पास हुआ ही, पाकिस्तान से आए शरणार्थियों और धार्मिक स्थलों के आसपास मांस की दुकानों को लेकर भी अहम फैसले लिए गए. लखनऊ नगर निगम ने पाकिस्तान से आए शरणार्थियों को जीवनयापन के लिए वे दुकानें स्थायी तौर पर आवंटित करने का निर्णय लिया है जो उन्हें किराए पर आवंटित की गई थीं.

पाकिस्तान से आए शरणार्थियों को आवंटित ये दुकानें मोहन रोड पर हैं. देश की आजादी के समय ही पाकिस्तान से आए लोगों में नगर निगम के इस फैसले को लेकर काफी खुशी देखने को मिली. इसके अलावा लखनऊ नगर निगम ने धार्मिक स्थलों से 100 मीटर के दायरे में मांस की दुकान, मांस परोसने वाले रेस्टोरेंट्स को प्रतिबंधित करने का प्रस्ताव भी पारित कर दिया. लखनऊ की मेयर ने संबंधित प्रस्ताव जिलाधिकारी को भेज दिया है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement