कानपुर में 14 कोरोना मरीजों की पुष्टि से हड़कंप, मदरसे के 7 छात्र भी शामिल

कानपुर से आई ताजा आई रिपोर्ट में 14 और लोगों में कोरोना के संक्रमण की पुष्टि होने से हड़कंप मच गया है. ताजा रिपोर्ट के मुताबिक सात लोग कुली बाजार क्षेत्र और सात मदरसा के छात्र हैं, जो बिहार के रहने वाले हैं. ये सभी पहले से आइसोलेशन में रखे गए थे जो जमातियों के संपर्क में आए थे.

Advertisement
यूपी में बढ़े कोरोना वायरस के मामले (फाइल फोटो-PTI) यूपी में बढ़े कोरोना वायरस के मामले (फाइल फोटो-PTI)

कुमार अभिषेक / शिवेंद्र श्रीवास्तव

  • लखनऊ,
  • 19 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 5:19 PM IST

  • फिरोजाबाद में मस्जिद के इमाम की कोरोना से मौत
  • KGMU में 851 सैंपल के टेस्ट किए गए, 43 पॉजिटिव

उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं. पूरे प्रदेश में रविवार को 43 नए मरीजों का पता चला है. इसी के साथ फिरोजाबाद से एक बड़ी खबर आई है. कोरोना वायरस की चपेट में आने से यहां के एक मस्जिद के इमाम की मौत हो गई. उधर कानपुर से आई ताजा आई रिपोर्ट में 14 और लोगों में कोरोना के संक्रमण की पुष्टि होने से हड़कंप मच गया है. यहां के जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज की कोविड-19 लैब में हुई जांच में 14 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. पॉजिटिव लोगों में कुली बाजार के सात और मदरसे के सात छात्र शामिल हैं.

Advertisement

दूसरी ओर, यूपी में बढ़ी मरीजों की तादाद की रिपोर्ट लखनऊ स्थित केजीएमयू अस्पताल ने जारी की है. केजीएमयू की रिपोर्ट के मुताबिक आगरा में पहले की तुलना में 42 केस बढ़े हैं. यहां अब कुल मरीजों की संख्या 241 हो गई है. लखनऊ में भी एक मरीज बढ़ा है जिससे यहां कुल मरीजों की संख्या 164 हो गई है.

बता दें, शनिवार को केजीएमयू में 851 सैंपल के टेस्ट किए गए थे जिनमें 43 पॉजिटिव पाए गए हैं. इन मरीजों में 23 साल से लेकर 75 साल तक के लोग शामिल हैं. खास बात यह है कि इन मरीजों में ज्यादातर युवा कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. हालांकि प्रदेश में कोरोना के कई मरीज ठीक भी हुए हैं. कुल 108 मरीज ठीक हुए हैं जिनमें 13 आगरा से, 7 गाजियाबाद से, 38 नोएडा से, 6 लखनऊ से, 1 कानपुर से, 1 शामली से, 2 पीलीभीत से, 4 लखीमपुर खिरी से, 1 मुरादाबाद से, 1 प्रयागराज से, 6 बरेली से और 4 हाथरस से हैं. 15 मेरठ से, 6 महाराजगंज और 3 प्रतापगढ़ के मरीज ठीक हुए हैं. इनके स्वस्थ होने के बाद सबको अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है.

Advertisement

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

यूपी में जिन लोगों की मौत हुई है उनमें 1-1 बस्ती, वाराणसी, बुलंदशहर, कानपुर और लखनऊ से हैं जबकि 2-2 मौत मेरठ व मुरादाबाद से और 5 आगरा से हैं. सरकार के मुताबिक, अब प्रदेश के 6 जिले कोरोना वायरस के प्रकोप से मुक्त हैं जिनमें पीलीभीत, प्रयागराज, बरेली, महाराजगंज, लखीमपुर खीरी और हाथरस शामिल हैं.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

उधर कानपुर से आई ताजा आई रिपोर्ट में 14 और लोगों में कोरोना के संक्रमण की पुष्टि होने से हड़कंप मच गया है. ताजा रिपोर्ट के मुताबिक सात लोग कुली बाजार क्षेत्र और सात मदरसा के छात्र हैं, जो बिहार के रहने वाले हैं. ये सभी पहले से आइसोलेशन में रखे गए थे जो जमातियों के संपर्क में आए थे. कर्नलगंज के बाद शहर का कुली बाजार क्षेत्र रेड जोन घोषित कर दिया गया है. यहां से अब तक 12 मामले सामने आ चुके हैं. वहीं जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 45 हो गई है. इन सभी की जांच जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज की कोविड-19 लैब में हुई है.

स्वास्थ्य महकमे ने शहर के कुली बाजार, कर्नलगंज, जाजमऊ के मदरसा, पनकी के नारायणा मेडिकल कॉलेज समेत हैलट के डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ के थ्रोट और नेजल स्वाब के 217 नमूने लेकर जांच के लिए भेजे थे. जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज कोविड-19 लैब में हुई जांच में 14 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिसमें कुली बाजार के सात और मदरसा के सात छात्र शामिल हैं. कानपुर प्रशासन के लिए अब शहर के नए कोरोना मामले चिंता का विषय बनते जा रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement