ललितपुर: प्रशासन का आदेश- पत्रकार रजिस्टर करवाएं व्हाट्सएप ग्रुप, नहीं तो होगी कार्रवाई

ललितपुर जिलाधिकारी की तरफ से इस निर्णय की कुछ लोग तारीफ कर रहे हैं. तो वहीं सोशल मीडिया के जरिए खबर देने वाले लोगों में हड़कंप फैल गया है.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर

मोहित ग्रोवर

  • ललितपुर,
  • 31 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 2:48 PM IST

सोशल मीडिया पर फेक न्यूज़ को रोकने के नाम पर उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में एक आदेश जारी किया गया है. जिसपर बवाल खड़ा हो गया है. जिला प्रशासन की ओर से जारी इस आदेश में कहा गया है कि व्हाट्सएप ग्रुप और न्यूज़ पोर्टल के जरिए खबर देने वाले सभी पत्रकारों को प्रशासन के पास पूरी जानकारी देनी होगी.

Advertisement

ये आदेश जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह एवं SP डॉ. ओपी सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से जारी किया गया है. इस आदेश से प्रशासन का मकसद है कि किसी भी तरह की गलत खबर ना फैले, ताकि कोई अनहोनि ना हो सके. इस प्रकार का फैसला देने वाला ललितपुर उत्तर प्रदेश का पहला जिला होगा.

दरअसल, कुछ दिनों पूर्व जनपद की महरौनी कोतवाली में दो पक्षों में हुए विवाद को बढ़ाने और धार्मिक उन्माद फ़ैलाने के उद्देश्य से सोशल मीडिया का सहारा लेते हुए कई तरह की खबरें फैलाई गईं.

इसका आरोप न्यूज़ पोर्टल और व्हाट्सएप ग्रुप के एडमिन पर लगा. आरोप लगाया गया कि इसी कारण ये लड़ाई हरिजन और सवर्णों में जातिवाद से लेकर धार्मिक उन्माद के तौर पर बढ़ गई. हालांकि, तब किसी तरह मामले को ठंडा किया गया.

Advertisement

आदेश में स्पष्ट तौर पर कहा गया है कि सोशल मीडिया पर न्यूज़ के नाम से चलाए जा रहे फर्जी पोर्टल और व्हाट्सएप ग्रुप को जिला सूचना अधिकारी के यहां अपनी पूरी जानकारी देनी होगी. इसके अलावा एसपी ऑफिस में भी इसकी जानकारी देनी होगी. अगर ऐसा नहीं किया जाता है तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement