काशी विश्वनाथ मंदिर और ज्ञानवापी मस्जिद मामले में पहली बार दोनों पक्ष हुए एकमत

शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद के शिष्य और प्रतिनिधि स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने इस मामले में नया पक्षकार बनने के लिए कोर्ट में एक प्रार्थनापत्र दाखिल किया था जिस पर मंदिर और मस्जिद दोनों पक्षों ने एक मत होकर समान रूप से आपत्ति जताई है.

Advertisement
काशी विश्वनाथ मंदिर और ज्ञानवापी मस्जिद में विवाद चल् रहा है (फाइल फोटो) काशी विश्वनाथ मंदिर और ज्ञानवापी मस्जिद में विवाद चल् रहा है (फाइल फोटो)

रोशन जायसवाल

  • वाराणसी,
  • 04 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 10:35 PM IST
  • काशी विश्वनाथ मंदिर और ज्ञानवापी मस्जिद विवाद
  • मामले में नया पक्षकार बनने की कुछ लोगों ने की मांग
  • दोनों पक्षों ने एक मत बनाते हुए जताई आपत्ति

काशी विश्वनाथ मंदिर और उसी परिक्षेत्र में स्थित ज्ञानवापी मस्जिद मामले में एक नया मोड़ आज तब आ गया, जब वादी मंदिर और प्रतिवादी मुस्लिम पक्ष ने एक मसले पर एक ही मत जाहिर किया. मसला ये है कि शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद के शिष्य और प्रतिनिधि स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने कोर्ट में नया पक्षकार बनने के लिए एक प्रार्थनापत्र दाखिल किया, जिस पर मंदिर और मस्जिद दोनों ही पक्षों ने समान रूप से आपत्ति जताई है. फ़िलहाल वादी मंदिर और प्रतिवादी मुस्लिम पक्ष ने बहस के दौरान मौखिकआपत्ति दर्ज करा दी है. जिसके बाद कोर्ट ने 11 फरवरी की अगली तारीख नियत करते हुए लिखित आपत्ति मांगी है.

Advertisement

ऐसा पहली बार हुआ है कि 1991 से चल रहे वाराणसी कचहरी में काशी विश्वनाथ मंदिर और उसी परिक्षेत्र में स्थित ज्ञानवापी मस्जिद मामले में मंदिर और मस्जिद पक्ष एकमत हुआ है. दरअसल वाराणसी के सिविल जज सिनीयर डिविजन फास्ट ट्रेक कोर्ट की अदालत में पिछली तारीख पर ही शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती के शिष्य और प्रतिनिधि स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने नया पक्षकार बनने के लिए प्रार्थना पत्र दाखिल किया था. जिस पर सुनवाई करते हुए आज कोर्ट ने वादी मंदिर और प्रतिवादी मस्जिद पक्ष की मौखिक आपत्तियों को सुना, जिसके बाद कोर्ट ने 11 फरवरी की अगली तारीख नियत करते हुए लिखित आपत्तियां मांगी हैं.

देखें: आजतक LIVE TV

इस बारे में सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड लखनऊ के वकील तौहिद खान ने बताया कि कोर्ट में स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने पार्टी बनने का प्रार्थना पत्र दिया था. उन्होंने बताया कि उनकी ओर से आपत्ति पत्र दाखिल किया जायेगा, क्योंकि जिस आधार पर स्वामी जी पार्टी बनना चाह रहें हैं, वह आधार पहले से ही मौजूद है. इसलिए नया द्वंद पैदा करने की कोशिश की जा रही है. जिसके खिलाफ आपत्ति दाखिल होगी.

Advertisement

वहीं इस मामले में काशी विश्वनाथ मंदिर के वादमित्र वकील विजय शंकर रस्तोगी ने बताया कि अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी की ओर से इस आधार पर पार्टी बनने की प्रार्थना कोर्ट में की गई है क्योंकि उनके पास कई ग्रंथ, पुराण, पांडुलिपियां और साक्ष्य हैं, जो कोर्ट में प्रस्तुत करना चाहते हैं और रामजन्म भूमि के केस में भी उन्होंने साक्ष्य दिया था.

काशी विश्वनाथ मंदिर के वादमित्र वकील विजय शंकर रस्तोगी ने आगे कहा कि ''विश्वनाथ मंदिर का वादमित्र मुझे बनाया गया है और किसी अन्य को वादमित्र बनने का अधिकार नहीं है. इसलिए उनके वादमित्र बनने की प्रार्थना पर आपत्ति की गई कि एक वादमित्र के रहते दूसरा कैसे हो सकता है? अभी मौखिक आपत्ति पेश की गई है, फिर कोर्ट ने लिखित आपत्ति के लिए 11 फरवरी तक की तिथि नियत की और फिर इसी पर उस दिन बहस होगी.''

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement