UP विधानसभा में पहुंचा 'गैंगस्टर', कानपुर के तीनों सपा विधायकों के साथ फोटो वायरल

उत्तर प्रदेश विधानसभा में समाजवादी पार्टी (सपा) के तीन विधायकों के साथ गैंगस्टर महफूज अख्तर की फोटो वायरल हो रही है. महफूज पर बीएसपी नेता पिंटू सेंगर की सरेआम हत्या का आरोप है.

Advertisement
सपा विधायकों के साथ महफूज अख्तर (लाल घेरे में) सपा विधायकों के साथ महफूज अख्तर (लाल घेरे में)

रंजय सिंह

  • कानपुर,
  • 16 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 12:37 PM IST
  • विधानसभा के अंदर पहुंचा गैंगस्टर
  • महफूज अख्तर पर दर्ज हैं कई मुकदमें

उत्तर प्रदेश विधानसभा में समाजवादी पार्टी (सपा) के विधायकों के साथ बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) नेता के हत्यारोपी गैंगस्टर महफूज अख्तर की फोटो वायरल होने पर बवाल शुरू हो गया है. कानपुर में 20 जून 2020 को बीएसपी नेता पिंटू सेंगर की सरेआम हत्या कर दी गई थी, इसमें महफूज समेत 14 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था.

इस मामले में महफूज अख्तर को जमानत मिली थी, लेकिन उस पर गैंगस्टर लगा हुआ है. गैंगस्टर के बाद महफूज जिला बदर है. कानपुर में एक कदम नहीं रख सकता. महफूज पर हत्या, वसूली, मारपीट, जमीन पर कब्जा करने के एक दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं. ऐसे में यूपी विधानसभा में उसकी एंट्री सवालों के घेरे में आ गए है.

Advertisement

कानपुर से सपा विधायक इरफान सोलंकी, विधायक अमिताभ बाजपेई और  विधायक रूमी हसन के साथ महफूज की तस्वीर वायरल हो रही है. ऐसे में सवाल उठता है कि वह विधानसभा के अंदर कैसे पहुंचा? उसे कौन लेकर गया था? खैर इस सवाल का जवाब न तो सपा विधायक दे रहे हैं और न ही कोई जिम्मेदार अफसर.

 
बताया जाता है कि महफूज अख्तर, कानपुर के जाजमऊ इलाके में रहता है. इस इलाके में सपा विधायक इरफान सोलंकी और रूमी हसन रहते हैं. इरफान सोलंकी का कहना है कि उसको मैं पहले से जानता हूं, लेकिन वह विधानसभा भवन में कैसे पहुंचा? मुझे पता नहीं, वह हमारे पास आया और फोटो खिंचा लिया. यही बयान रूमी हसन ने भी दिया है. 

महफूज अख्तर की रिश्तेदारी माफिया सरगना मुख्तार अंसारी से भी है. खास बात यह है कि महफूज ने ही खुद अपने फेसबुक पर इन फोटो को पोस्ट किया था. इस मामले पर कानपुर शहर के बीजेपी विधायक सुरेंद्र मैथानी का कहना है, 'इससे सपा का चरित्र उजागर होता है कि वह अपराधियों की दोस्त है, इस मामले में प्रशासन को जांच करनी चाहिए.'

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement