बाराबंकी जेल में शिफ्ट हुआ अरविंद राठी, अतीक से हुई थी भिड़ंत

अतीक अहमद जब से देवरिया के जेल में है तब से यहां संदिग्‍ध सामान सिम, मोबाइल, पेन ड्राइव आदि बरामद होते रहे हैं. बता दें कि योगी सरकार की सख्‍ती के बाद अतीक अहमद समेत अन्‍य बाहुबलियों को गृह  जनपदों से दूर की जेलों में स्थानांतरित कर दिया गया था.

Advertisement
अतीक अहमद  (फाइल फोटो) अतीक अहमद (फाइल फोटो)

दीपक कुमार / कुमार अभिषेक

  • लखनऊ,
  • 30 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 11:34 AM IST

बीते दिनों यूपी के देवरिया जेल में बंद बाहुबली अतीक अहमद को दूसरे जेल में शिफ्ट करने के लिए डीएम ने आईजी जेल को पत्र लिखा था. अतीक तो नहीं शिफ्ट हुआ लेकिन अरविंद राठी को ही बाराबंकी जेल शिफ्ट कर दिया गया.

अहम बात ये है कि अरविंद राठी को कुछ दिन पूर्व ही देवरिया जेल शिफ्ट किया गया था. ये साफ दिखाता है अतीक का सिक्का जेल में अभी भी कायम है. सूत्रों की मानें तो बीते 25 जुलाई को जेल में अरविंद राठी और अतीक अहमद के बीच तनातनी हो गई थी. बताया जा रहा है कि यह घटना जेलर के चैंबर के पास की है. अतीक जेल में राठी को घुसने नहीं दे रहा था. यही नहीं, अतीक ने अरविंद राठी को धमकी भी दी.

Advertisement

अरविंद राठी को कोई भी बैरक नहीं अलॉट हो सका था, जिसके बाद जेल प्रशासन को बैकफुट पर आना पड़ा और उसे जेल अधीक्षक के बगल के एक स्टोर रूम में रखा गया था. जेल में गैंगवार और हिंसा न हो इसके लिए जेल प्रशासन ने आनन-फानन में आज अरविंद राठी को बाराबंकी जेल भेज दिया.

गौरतलब है कि डीएम सुजीत कुमार ने आईजी को पत्र लिख कहा था कि अतीक को जेल में आए एक साल हो गए हैं और अरविंद राठी भी अब इस जेल में शिफ्ट हो गया है. ऐसे में जेल की संवेदनशीलता को देखते हुए अतीक को दूसरे जेल में शिफ्ट किया जाए लेकिन अतीक के बजाए राठी को ही शिफ्ट कर दिया गया.

कौन है अरविंद राठी

अरविंद,  मुन्ना बजरंगी की हत्याकांड का मास्टरमाइंड सुनील राठी का भाई है. अरविंद राठी पहले बागपत जेल में था लेकिन बाद में देवरिया भेज दिया गया. देवरिया भेजने के आदेश के बाद अरविंद राठी के परिजनों ने उसकी हत्या की आशंका जताते हुए वहां के प्रशासन को पत्र भी लिखा था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement