आज खुलेगा गोरखपुर का स्कूल, दो आरोपी गिरफ्तार

गोरखपुर में बदमाशों के आतंक से तंग आकर इंटर कॉलेज ने कॉलेज के गेट पर ताला लगा दिया. इससे पहले कॉलेज ने पुलिस में शिकायत भी की लेकिन पुलिस ने कोई सुनवाई नहीं की.

Advertisement
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

कुमार अभिषेक / अजीत तिवारी

  • गोरखपुर,
  • 23 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 12:29 AM IST

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृहनगर गोरखपुर में भी बदमाश खुलेआम अपने मंसूबों को अंजाम दे रहे हैं और पुलिस कुछ भी कर पाने की स्थिति में नहीं दिख रही है. ताजा मामला इंटर कॉलेज में बदमाशों द्वारा की जाने वाली छेड़खानी का है, जिसके कारण कॉलेज को बंद करना पड़ा है. हालांकि, अब पुलिस ने इस केस के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement

दरअसल, गोरखपुर के तीलौरा स्थित इंटर कॉलेज को बंद कर दिया गया. यह फैसला कॉलेज प्रशासन ने शनिवार को लिया. साथ ही गेट पर ताला जड़ने के बाद यहां एक पोस्टर टांग दिया, जिस पर लिखा था कि शोहदों और गुंडों की वजह से यह स्कूल बंद है.

इंटर कॉलेज प्रशासन ने छेड़खानी करने वाले शोहदों की सूचना पुलिस को दी थी लेकिन पुलिस ने जब कोई कार्रवाई नहीं की तो उल्टे शोहदों ने स्कूल के शिक्षकों को पीट दिया. इससे खफा होकर कॉलेज प्रशासन ने गेट बंद कर पोस्टर टांग दिया.

आज खुलेगा स्कूल, दो गिरफ्तार

किरकिरी होने के बाद पुलिस ने इस मामले के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी नीरज यादव को सहजनवा थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. नीरज ने बताया है कि काफी दिनों से उनका दूसरे पक्ष से झगड़ा चल रहा था. वहीं, जिले के डीएम विजयेंद्र पांडियन ने बताया कि यह आपसी झगड़े का मामला है और दोनों पक्षों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने सोमवार को स्कूल खुलने और क्लास सुचारू रूप से चलने का आश्वासन दिया है.

Advertisement

बता दें कि पुलिस में शिकायत करने के बाद छेड़खानी करने वाले लड़कों ने स्कूल के शिक्षकों को जान से मारने की धमकी भी दी थी. स्कूल में दो हजार से ज्यादा छात्र-छात्राएं पढ़ते हैं, लेकिन हाल के दिनों में छात्राओं से छेड़खानी की घटनाएं बढ़ी थीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement